2011-04-26 12:38:33

लन्दनः 900 एंगलिकन ख्रीस्तीय काथलिक कलीसिया से हुए संयुक्त



लन्दन, 26 अप्रैल सन् 2011 (ज़ेनित): पास्का के सप्ताह में, लगभग 900 एंगलिकन ख्रीस्तीयों ने काथलिक कलीसिया का आलिंगन किया।

सन्त पापा द्वारा प्रस्तावित "एंगलिकानोरुम च्योतिबुस" योजना के तहत इस सप्ताह वॉलसिंगहैम के 60 पुरोहित सहित लगभग 30 दलों के पूर्व एंगलिकन सदस्यों ने काथलिक कलीसिया का आलिंगन किया।

काथलिक कलीसिया में पूर्व एंगलिकन ख्रीस्तीयों का स्वागत करते हुए महाधर्माध्यक्ष एन्ड्रू बर्नहैम ने येसु के शिष्यों की छोटी संख्या पर ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि ख्रीस्त के पुनःरुत्थान के समय केवल 11 शिष्य बचे थे किन्तु उनके विश्वास ने सम्पूर्ण विश्व में ख्रीस्तीय धर्म को विश्व का सर्वाधिक महत्वपूर्ण धर्म बना दिया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि काथलिक कलीसिया में आने के इच्छुक सभी पूर्व एंगलिकन ख्रीस्तीयों को, "पवित्र आत्मा से मार्ग दर्शन मिलेगा तथा वे काथलिक कलीसिया की उपजाऊ भूमि में फल फूल सकेंगे।" महाधर्माध्यक्ष ने इस बात पर बल दिया कि हर विश्वासी के योगदान से कलीसिया समृद्ध बनती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.