2011-04-26 12:39:43

मुम्बईः मुम्बई महाधर्मप्रान्त ने जीवन समर्थक पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र की उपचारकिकाओं को दिया


मुम्बई, 26 अप्रैल सन् 2011 (कैथन्यूज़): मुम्बई महाधर्मप्रान्त ने इस वर्ष का जीवन समर्थक पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में संलग्न मुम्बई के केईम अस्पताल की उपचारकिकाओं को दिया। यह पुरस्कार उन्हें, विगत 37 वर्षों से स्थायी वनस्पति स्थिति में शैयाग्रस्त, पूर्व उपचारिका अरूणा शानबाग की सेवा के लिये दिया गया।

मुम्बई महाधर्मप्रान्त के एक प्रतिनिधिमण्डल ने, सहयोगी धर्माध्यक्ष एग्नेलो ग्रेशियस के नेतृत्व में 25 अप्रैल को, केईम अस्पताल के वार्ड नम्बर चार में कार्यरत उपचारिकाओं को मुम्बई महाधर्मप्रान्त का जीवन समर्थक पुरस्कार सन् 2011 अर्पित किया।

पुरस्कार प्रदान करते हुए धर्माध्यक्ष ग्रेशियस ने कहा, "जीवन ईश्वर द्वारा हमें दिया गया एक वरदान है जिसे ख़त्म करने का हमें कोई अधिकार नहीं।"

महाधर्मप्रान्त ने इस अवसर पर केईम अस्पताल की नर्सस वेलफेयर सोसाईटी के लिये एक लाख रुपयों का चेक भी अर्पित किया।

धर्माध्यक्ष ग्रेशियस ने 37 वर्षों से शैया पर पड़ी अरुणा शानबाग को आशीष दी तथा एक गुलाब का फूल उनकी शैया पर रख उनके लिये प्रार्थना की।

समाचारों के अनुसार शानबाग ने कई आवाज़े निकाली तथा उनके इर्द गिर्द खड़े लोग जीवन के चिन्ह देखकर प्रसन्न हुए किन्तु फिर सबकुछ पहले की तरह ही शान्त हो गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.