2011-04-26 12:40:57

पुट्टपर्थी, आँध्रप्रदेशः साई बाबा के दर्शन को हज़ारों शोकाकुल एकत्र


पुट्टपर्थी (आंध्रप्रदेश): सत्य साई बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पुट्टपार्थी के प्रशांति निलयम आश्रम में भक्तों के आगमन का सिलसिला जारी है। 86 वर्षीय साई बाबा का निधन 24 अप्रैल को लम्बी बीमारी के बाद हो गया था।

साई बाबा के पार्थिव शव को प्रशांति निलयम आश्रम के साई कुलवंत हॉल में एक काँच के बक्से में रखा गया है। लगभग साठ दशकों तक साई बाबा लोगों को आध्यात्म का रास्ता दिखाते रहे तथा अनेक लोकोपकारी योजनाओं द्वारा मानव जाति की सेवा करते रहे थे। सम्पूर्ण देश में बाबा के भक्तों को पुट्टपर्थी ले जाने के लिये सोमवार से विशिष्ट बसों एवं रेलगाड़ियों का इन्तज़ाम किया गया है। साई बाबा के दर्शनार्थ पहुँची लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुट्टपर्थी में पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।


अनेक नामी हस्तियाँ भी साई बाबा को श्रद्धान्जलि अर्पित करने पुट्टपर्थी पहुँची हैं। इनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनिल गावस्कर, राजनीतिज्ञ मंत्री विलासराव देशमुख, मंत्री प्रफुल्ल पटेल, आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री सविता रेड्डी, श्रीलंकाई प्रांत के मुख्यमंत्री रणतुंगा तथा योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हैं। प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह एवं काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी के आने की भी ख़बर मिली है।

समाचारों में यह भी बताया गया कि सत्य साईं बाबा के अंतिम संस्कार के लिए देशभर से पवित्र नदियों का जल व मिट्टी लाई जा रही है। आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री सविता रेड्डी के अनुसार बाबा का अंतिम संस्कार साई कुलवंत हॉल में राजकीय सम्मान के साथ बुधवार प्रातः नौ बजे किया जायेगा। इसका प्रसारण विश्वभर में टीवी चैनलों पर किया जाएगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.