2011-04-20 12:27:21

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें की क्रोएशिया यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 20 अप्रैल सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की क्रोएशिया यात्रा के कार्यक्रम का विवरण प्रकाशित कर दिया। आगामी चार एवं पाँच जून को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें क्रोएशिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

इस अवसर पर सन्त पापा क्रोएशियाई काथलिकों के राष्ट्रीय परिवार दिवस के समारोहों का नेतृत्व करेंगे।

चार जून को सन्त पापा रोम के फ्यूमीचीनो हवाई अड्डे से ज़गरेब के प्लेज़ो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये प्रस्थान करेंगे। ज़गरेब स्थित राष्ट्रपति भवन में क्रोएशियाई राष्ट्रपति आयवो जोसीपोविट्स के साथ औपचारिक मुलाकात यात्रा का पहला कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सन्त पापा प्रधान मंत्री यादरांका कोसर से भी बातचीत करेंगे।

चार जून की सन्ध्या क्रोएशिया के राष्ट्रीय रंगभवन में सन्त पापा नागर समाज, राजनैतिक, अकादमी, संस्कृति तथा व्यापार जगत के प्रतिनिधियों सहित देश में विद्यमान राजनयिकों एवं धार्मिक नेताओं को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त ज़गरेब के बान जोसिप जेलासिस मैदान में युवाओं के लिये रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है जिन्हें सन्त पापा अपना सन्देश देंगे।

रविवार, पाँच जून को क्रोएशियाई परिवार दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा ज़गरेब की घुड़दौड़ रंगभूमि में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। रविवार दोपहर क्रोएशिया के धर्माध्यक्षों के साथ वे भोजन करेंगे तथा इस अवसर पर उन्हें अपना सन्देश अर्पित करेंगे।

पाँच जून की सन्ध्या क्रोएशिया के पुरोहितों, धर्मसंघियों एवं धर्मसमाजियों तथा गुरुकुल छात्रों के साथ सन्त पापा सान्ध्य वन्दना का पाठ करेंगे।

रोम की वापसी यात्रा से पूर्व सन्त पापा तानाशाह टिटो के शासन काल में उत्पीड़न का शिकार बने धन्य एवं शहीद कार्डिनल अलोईशियस विक्टर स्टेपिनाच की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करेंगे तथा ज़गरेब के महाधर्माध्यक्षीय निवास पर क्रोएशिया के वर्तमान कार्डिनल जोसिप बोज़ानिक से मुलाकात करेंगे।

पाँच जून देर रात सन्त पापा पुनः रोम लौट आयेंगे।







All the contents on this site are copyrighted ©.