2011-04-20 13:58:16

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


श्रोताओ संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में देश विदेश से आये हजारों तीर्थयात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा-

अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

कल से पास्का त्रयदिवस आरम्भ होता है, तीन दिन जिसमें कलीसिया प्रभु के दुःखभोग, मृत्यु और पुनरूत्थान के रहस्यों का स्मरण करती है। इन दिनों की पूजनधर्मविधि हमें ख्रीस्त की प्रेमपूर्ण आज्ञाकारिता पर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करती है जो पाप को छोड़कर सबकुछ में हम सब के समान बन गये उन्होंने प्रलोभनों का सामना किया और पूरी आजादी के साथ स्वयं को पिता ईश्वर की इच्छा के लिए समर्पित कर दिया।

कल क्रिज्म ख्रीस्तयाग के समय पुरोहित अपनी पुरोहिताभिषेक की प्रतिज्ञाओं को नवीकृत करते हैं, पवित्र तेलों को आशीष दी जाती है और हम क्रूसित तथा जी उठे प्रभु की कृपा का समारोह मनाते हैं जो हमारे पास कलीसिया के संस्कारमय जीवन के द्वारा आती है।

पुण्य वृहस्पतिवार की संध्या, प्रभु येसु के अंतिम ब्यालू के ख्रीस्तयाग के साथ ही त्रयदिवस शुऱू होता है और यूखरिस्त तथा पुरोहिताई संस्कार की स्थापना का स्मरण करता है। गुड फ्राईडे की धर्मविधि हमें त्याग और तपस्या के द्वारा ख्रीस्त की पीड़ा में सहभागी होने तथा प्रभु के छेदित हृदय से ईश्वर के बहते प्रेम के उपहार को पाने के लिए आमंत्रित करती है।

पास्का जागरण मृतकों में से ख्रीस्त के जी उठने तथा बपतिस्मा में नया जीवन पाने की आनन्दपूर्ण घोषणा करता है। हमारी प्रार्थना तथा इन धर्मविधियों में अपनी सहभागिता के द्वारा हम पिता की मुक्ति देने की योजना में ख्रीस्त की प्रेमपूर्ण आज्ञाकारिता का अनुकरण करने का संकल्प लें जो सच्ची स्वतंत्रता का स्रोत तथा अनन्त जीवन का पथ है।

अपने संदेश के बाद संत पापा ने कहा- वे परमधर्मपीठीय आइरिश महाविद्यालय के नव अभिषिक्त उपयाजकों तथा उनके साथ आये परिजनों और मित्रों का स्वागत करते हैं। प्रिय युवा उपयाजको, आप सुसमाचार की उदघोषणा अपने जीवन की पवित्रता तथा ईशप्रजा की खुशीपूर्वक सेवा करने के द्वारा करें। आज के आमदर्श समारोह में उपस्थित सब अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों विशेष रूप से स्वीडेन, आस्ट्रेलिया, फिलिपीन्स, थाईलैंड और अमरीका से आये विश्वासियों को मैं आध्यात्मिक रूप से फलप्रद पवित्र सप्ताह के समारोहों और पास्का पर्व की प्रार्थनामय शुभकामनाएँ देता हूँ।


इतना कहने के बाद संत पापा ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को कुछेक यूरोपीय भाषाओं फ्रेंच, जर्मन, स्पानी, पोलिश, पुर्तगाली, क्रोआतो, लिथुवानी और इताली में सम्बोधित किया। उन्होंने आमदर्शन समारोह के अंत में सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.