2011-04-18 13:29:46

संत पापा ने विश्व युवा दिवस के लिये आमंत्रित किया


वाटिकन सिटी, 18 अप्रैल, 2011(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने रविवार 17अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में खजूर रविवार का यूखरिस्तीय समारोह सम्पन्न करने के बाद युवाओं को विभिन्न भाषाओं में संबोधित करते हुए युवाओं को अगस्त माह में मैडरिड में होने वाले विश्व युवा दिवस के आमंत्रित किया।
रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व युवाओं को बोलते हुए संत पापा ने अपना परंपरगत संक्षिप्त चिन्तन प्रस्तुत तो नहीं की पर विभिन्न भाषाओं में विश्व युवा दिवस की चर्चा की।
फ्रांसीसी भाषा में बोलते हुए संत पापा ने विश्व युवा दिवस के थीम की चर्चा की । विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु है " प्रभु येसु में रोपा जाना और बढ़ना, विश्वास में दृढ़ रहना। " उन्होंने युवाओं से कहा कि वे ख्रीस्त में बने रहें और विश्वास में दृढ़ बनें।
ऐसा होने से ही वे ईश्वर के असीमित प्रेम के अथक और खुशहाल साक्ष्य बन पायेंगे।
अंग्रेजी भाषा में उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि लाखों युवाओं से मैडरिड में मुलाक़ात कर पायेंगे।
स्पैनिश युवाओं से कहा कि " पवित्र सप्ताह आध्यात्मिक वरदान प्राप्त करने का सुनहला अवसर है।" उनसे कहा कि " वे येसु के क्रूस को स्वीकार करें जो ईश्वरीय प्रेम का चिह्न है और नवजीवन का श्रोत हैँ।"


उन्होंने कहा कि वे " ईश्वर के वचनों को माता मरिया के समान सुनना सीखें। दूसरों को शुद्ध मन से देखें और कलवारी के पथ पर येसु का अनुसरण विश्वास के साथ करें जो पुनरुत्थान की खुशी प्रदान करेगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.