2011-04-15 18:25:20

मारोनीति रीति की काथलिक कलीसिया के नये प्राधिधर्माध्यक्ष की संत पापा से मुलाकात


(वाटिकन सिटी 14 अप्रैल अंग्रेजी वीआर) मारोनीति रीति की काथलिक कलीसिया के नये प्रमुख अंतियोक के प्राधिधर्माध्यक्ष पियेर बेखारा राय ने गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्च 16 वें के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर संत पापा ने लेबनान में शांति और सदभावना की कामना की। लेबनान की मारोनीति रीति की धर्मसभा ने 15 मार्च को प्राधिधर्माध्यक्ष पियेर बेखारा राय को अपना नया प्रमुख चुना था जिसे संत पापा ने 25 मार्च को स्वीकृति दिया।
संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष राय से कहा कि लेबनान और मध्य पूर्व क्षेत्र विश्व का वह क्षेत्र है जिसे नबियों और प्रेरितों तथा स्वयं प्रभु येसु ने अपनी उपस्थिति से धन्य किया है। उनकी आशा है कि इनकी शिक्षा से क्षेत्र में दीर्घकालीन शांति और स्थायित्व की स्थापना होगी।
संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष राय के साथ आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र के बीच में होने के कारण सुसमाचार के शुभ संदेश की उदघोषणा करने का उनका बड़ा काम है। उन्होंने आग्रह किया कि युवाओं को मजबूत आध्यात्मिक शिक्षा दी जाये और मौलिक मूल्यों का हस्तांतरण किया जाये ताकि युवा देश के सबलोगों के मध्य बिना किसी भेदभाव के सहृदयता और बंधुत्व की रचना करें।
संत पापा ने पुरोहितों और युवाओं के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने मारोनीति रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष राय को अपने देश और चर्च की सेवा के लिए अपनी प्रार्थना और समर्थन का आश्वासन दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.