2011-04-13 12:28:30

वाटिकन सिटीः बैलजियम के पूर्व धर्माध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का वाटिकन ने किया खुलासा


वाटिकन सिटी, 13 अप्रैल सन् 2011 (सेदोक): बैलजियम में ब्रूज़ के पूर्व काथलिक धर्माध्यक्ष रोजर फाँगेलू के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का वाटिकन ने मंगलवार को खुलासा किया।

अपदस्थ धर्माध्यक्ष रोजर फाँगेलू पर अपने भाँजे के विरुद्ध यौन दुराचार का आरोप है।

शनिवार को बैल्जियम के काथलिक धर्माध्यक्षों ने प्रकाशित किया था कि धर्माध्यक्ष रोजर को आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक उपचार के लिये बैलजियम से बाहर विदेश भेज दिया गया था। इसपर प्रेस में कई सवाल उठाये गये।

वाटिकन प्रेस के निदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर स्पष्ट किया कि वाटिकन स्थित विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने धर्माध्यक्ष रोजर को आदेश दिया है कि वे आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक उपचार के लिये बैलजियम से बाहर जायें। उन्होंने कहा कि उपचार की अवधि के दौरान धर्माध्यक्ष को पुरोहित रूप में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक प्रेरिताई से वंचित किया गया है। फादर लोमबारदी ने कहा कि उपचार की अवधि एवं चिकित्सीय जाँच पूरी होने के बाद ही परमधर्मपीठीय धर्मसंघ आगे की कारर्वाई पर कदम उठायेगा जिसमें विभिन्न पक्षों जैसे दुराचार के शिकार बने लोगों की पीड़ा तथा न्याय की मांग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी धर्माध्यक्ष को किस प्रकार का दण्ड दिया जाये इसका अन्तिम निर्णय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का होगा।

विगत वर्ष वाटिकन ने यौन दुराचारी पुरोहितों के लिये कठोर नियमों को लागू कर, विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ द्वारा दुष्कर्मी पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत धर्माध्यक्ष रोजर पर कार्रवाई आरम्भ की गई है।

एक वर्ष पूर्व, इस बात को स्वीकार करते हुए कि पुरोहित रहते हुए उन्होंने एक किशोर के साथ दुष्कर्म किया था, 74 वर्षीय धर्माध्यक्ष रोजर फाँगेलू ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में यह पता चला कि जिस किशोर की वे बात कर रहे थे वह और कोई नहीं अपितु उन्हीं के भाँजे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.