2011-04-11 20:07:22

भाई ने शाहबाज़ भट्टी के हत्यारों को माफ़ किया


रोम, 9 अप्रैल, 2011(ज़ेनित) पाकिस्तान के पूर्व काथलिक अल्पसंख्यक मंत्री शाहबाज़ भट्टी के भाई पौल भट्टी ने कहा है कि वह और उनके परिवार के सदस्य शाहबाज़ भट्टी के हत्यारों को माफ़ करते हैं।
उक्त बात पौल भट्टी ने उस समय कहीं जब उन्होंने 5 अप्रैल को रोम में पत्रकारों से बातें की । उन्होंने कहा कि " उसके परिवार के सदस्य शाहबाज़ भट्टी के चरमपंथी मुसलिम हत्यारों को माफ कर देते हैं क्योंकि हमारा विश्वास हमें यही सिखाता है। "
विदित हो कि शाहबाज़ भट्टी के ईशनिन्दा कानून की आलोचना और धार्मिक स्वतंत्रता की बात करने को लेकर 2 मार्च को हत्या कर दी गयी थी।
शाहबाज़ भट्टी के भाई पौल भट्टी के इस समय संत एजिदियो समुदाय के आमंत्रण पर रोम में हैं।
काथलिक लोकधर्मिय़ों की अंतरराष्ट्रीय समुदाय सनएजिदियो ने रोम में एक सेमिनार का आयोजन किया था ताकि शाहबाज भट्टी के मिशन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सके और पाकिस्तान में अंतरधार्मिक वार्ता को प्रोत्साहन मिले।
पौल भट्टी ने अपने भाई शाहबाज़ भट्टी के बारे में बोलते हुए कहा कि " उनका भाई शाहबाज़ भट्टी विश्वास प्रेरित काम और सामाजिक न्याय से कभी समझौता नहीं करते थे। शाहबाज़ ने एक बार स्पष्ट रूप से कहा था, " उन्होंने अपने जीवन येसु के हाथों में सौप दिया है।"
उन्होंने कहा उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के सात एक होकर चरमपंथी हत्यारों को माफ़ कर दिया है। अब ज़रूरत है इस बात को जानने कि चरमपंथियों ने ऐसा क्यो किया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। "
पौल ने लोगों से अपील की है कि वे प्रार्थना करें ताकि शाहबाज़ के मिशन को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके भाई की हत्या कर दी है उससे दीपक बुझा नहीं है पर यह लड़ाई आगे भी पूरी शक्ति और दृढ़ता से जारी रहेगी।
विदित हो कि पाकिस्तान सरकार ने पौल भट्टी को अल्पसंख्यकों के मामले में पाकिस्तानी राष्ट्रपति का "विशेष सलाहकार" बनाया है।
पौल भट्टी ने बताया कि वे चाहते हैं कि "वे मुसलमानों से वार्ता करें और घृणापूर्ण द्वेष को कम करें।"
उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और सरकार निश्चय ही बदलाव चाहती है।
इस सभा में फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसेफ कूट्स भी उपस्थित थे। धर्माध्यक्ष ने कहा कि " लोगों को इस बात को समझना होगा कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों को समाप्त करने के नाम पर जो आक्रमण हो रहे हैं उससे कई आम व्यक्तियों की मौंते हो रहीं है।"
आज पाकिस्तानी सवाल कर रहे हैं कि कौन आतंकवादी है ? कई बार मुसलिम यह भी सवाल उठाते हैं कि पोप पश्चिमी आतंकवादियों की भर्तष्णा क्यों नहीं करते।














All the contents on this site are copyrighted ©.