2011-04-06 12:27:58

वाटिकन सिटीः जॉन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा के कार्यक्रम का विवरण प्रकाशित


वाटिकन सिटी, छः अप्रैल सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन प्रेस ने मंगलवार को स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा के कार्यक्रम का विवरण प्रकाशित कर दिया।

रोम के प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल अगोस्तीनो विलानी तथा वाटिकन रेडियो एवं प्रेस कार्यालय के महानिदेशक येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस बात की पुष्टि की कि रोम में धन्य घोषणा के लिये तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं तथा अभी भी समारोह में आने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के जगह खाली है।

उन्होंने बताया कि कुछेक धर्मसमाजी आश्रमों एवं होटलों में जगह खाली है और साथ ही फ्यूमिचीनो हवाई अड्डे के आस पास के क्षेत्र में युवाओं के लिये तम्बू लगाये जा रहे हैं।

उक्त प्रेस सम्मेलन में व्यावहारिक विवरण प्रदान किया गया किन्तु कार्डिनल विलानी ने इसके आध्यात्मिक पक्ष पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सन्तों का जीवन सुसमाचार से ओत् प्रोत् रहता है जैसे सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की रहा।

कार्डिनल विलानी ने कहा कि "जॉन पौल द्वितीय ने मौन रहकर ईश्वर की बात सुनाई तथा ऐसे समय में जब सुखमृत्यु पर गहन चर्चा जारी है हमें जीवन का यथार्थ मर्म समझाया।"

कार्यक्रम का विवरण प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को रोम के चिरको मास्सिमो में प्रार्थना एवं रात्रि जागरण का आयोजन है जिसमें सभी आमंत्रित हैं। जागरण समारोह में स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के जीवन से जुड़े कुछ खास व्यक्ति साक्ष्य प्रदान करेंगे। ये हैं: जॉन पौल द्वितीय के सचिव पौलेण्ड के वर्तमान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्टानिसलाव डिविट्स, वाटिकन प्रेस के पूर्व निदेशक डॉ. हुवाक्विन नवारो वाल्स तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से, पारकिनसन्स रोग से चंगाई प्राप्त करनेवाली सि. मारी साईमन पियर।

जागरण समारोह के बाद एक फिल्म में सन्त पापा के परमाध्यक्षीय काल की झलकियाँ दिखाई जायेंगी तथा उनके पुरोहिताभिषेक की 50 वीं वर्षगाँठ के लिये रचित "टोटूस टूस" गीत गाया जायेगा।

इस समारोह में कार्डिनल विलानी प्रवचन करेंगे तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा जोड़े गये प्रकाश के भेदों से रोज़री माला का पाठ करवायेंगे। इस समारोह से क्रैकाव, तानज़ानिया, लेबनान, मेक्सिको तथा फातिमा स्थित मरियम तीर्थों को विडियो सम्पर्क द्वारा जोड़ा जायेगा।

जागरण समारोह के अन्तिम चरण में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें विडियो के माध्यम से उपस्थित होकर भक्त समुदाय को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देंगे। कार्डिनल महोदय ने बताया कि 30 अप्रैल की रात रोम के चिरको मास्सिमो से सन्त पेत्रुस महागिरजाघर तक के रास्ते में पड़नेवाले आठ गिरजाघर खुले रहेंगे।

रविवार पहली मई को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रातः दस बजे स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय को धन्य घोषित किया जायेगा। इस समारोह में तीन लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है। 14 विशाल टेलेविज़न पर्दों के माध्यम से धन्य घोषणा समारोह में भाग लिया जा सकेगा।

वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने बताया कि धन्य घोषणा समारोह तथा इससे सम्बन्धित सभी घटनाओं का विवरण वाटिकन रेडियो की वेब साईट पर इताली, अँग्रेज़ी, स्पानी, पुर्तगाली, जर्मन तथा पोलिश भाषाओं में उपलब्ध हो सकेगा। युवा व्यक्तियों के लिये एक नई वेब साईट खोली गई है जिसका पता हैः Pope2you.net

वाटिकन रेडियो के अतिरिक्त अनेक रेडियो एवं टेलेविज़न चैनलों द्वारा धन्य घोषणा समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.