2011-04-06 13:00:49

बोईनोस आयरस, आर्जेन्टीनाः समाज में सुसमाचार उदघोषणा का आग्रह


बोईनोस आयरस, 5 अप्रैल सन् 2011 (सेदोक): आर्जेन्टीना के लोगों को प्रेषित एक सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने काथलिक लोकधर्मियों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रशिक्षण कार्यों को तीव्र कर समाज में सुसमाचारी मूल्यों का सफलतापूर्वक संचार करें।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने "काथलिक एक्शन आर्जेन्टीना" की अस्सी वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में उक्त सन्देश सन्त पापा की ओर से आर्जेन्टीना के काथलिकों को प्रेषित किया।

"काथलिक एक्शन आर्जेन्टीना" के उपाध्यक्ष धर्माध्यक्ष लूईज़ कोलासुओल के नाम प्रेषित इस सन्देश की प्रकाशना संगठन की वेब साईट पर की गई।

सन्देश में सन्त पापा ने संगठन द्वारा विगत अस्सी वर्षों में सम्पादित कल्याणकारी कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि इन कार्यों द्वारा आर्जेन्टीना के काथलिकों ने प्रभु येसु का साक्ष्य प्रदान किया है।

सन्त पापा ने कहा कि बपतिस्मा एवं दृढ़ीकरण संस्कारों द्वारा काथलिक लोकधर्मी, पुरोहितों के मिशन में, सहायक बनने के लिये बुलाये गये हैं ताकि सुसमाचारी मूल्यों के अनुकूल कलीसिया एवं विश्व को पवित्रता की ओर ले जा सकें।

सन्त पापा ने इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया कि "ज़िम्मेदाराना एवं विश्वसनीय ढंग से अपने मिशन के सम्पादन हेतु काथलिक लोकधर्मियों को ठोस धर्मसैद्धान्तिक, प्रेरितिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण के साथ साथ उपयुक्त समर्थन की नितान्त आवश्यकता है।"

इस सन्दर्भ में सन्त पापा ने काथलिक लोकधर्मियों को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने प्रशिक्षण पर अधिकाधिक ध्यान दें ताकि पवित्रता के मार्ग पर ख्रीस्त का अनुसरण कर तथा अपने मेषपालों के साथ संयुक्त रहकर वे सुसमाचार के ख़मीर को सब मनुष्यों के हृदयों एवं समाज के सभी क्षेत्रों तक ले जायें।







All the contents on this site are copyrighted ©.