2011-04-06 12:28:52

जैरूसालेमः भारतीय काथलिक पुरोहित जैरूसालेम स्थित ईशशास्त्रीय अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष नियुक्त


जैरूसालेम, छः अप्रैल सन् 2011 (कैथन्यूज़): गुवाहाटी के काथलिक पुरोहित साईलिशियन धर्मसमाज के फादर बीजू माईकिल पुलियनमाक्केल जैरूसालेम स्थित ईशशास्त्रीय अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।

साईलिशियन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय के प्राचार्य फादर पास्कल चावेज़ ने फादर बीजू माईकिल को सन् 2011 से सन् 2014 तक के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिये जैरूसालेम स्थित ईशशास्त्रीय अध्ययन केन्द्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

फादर बीजू माईकिल का जन्म केरल में हुआ था। साईलिशियन धर्मसमाज में प्रवेश के बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की और इसके बाद रोम के आल्फोनसियानुम विश्वविद्यालय से नैतिक धर्मतत्वविज्ञान में डॉक्टरेड की उपाधि हासिल की।

फादर माईकिल इस समय गुवाहाटी धर्मप्रान्त में डॉन बोस्को युवा प्रेरिताई से संलग्न हैं तथा शिलोंग में धर्मतत्त्वविज्ञान के प्राध्यपक पद पर भी कार्यरत हैं।

जैरूसालेम स्थित ईशशास्त्रीय अध्ययन केन्द्र की स्थापना काथलिक शिक्षा सम्बन्धी वाटिकन धर्मसंघ द्वारा हाल में की गई है।







All the contents on this site are copyrighted ©.