2011-04-04 14:15:17

कार्डिनल वार्की के निधन पर राष्ट्रपति का शोक संदेश


नई दिल्ली, 2011 (सीबीसीआई) भारत की राष्ट्पति प्रतिभा पाटील ने कार्डिनल वार्की विथायाथिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
कैथोलिक बिशब्पस कोन्फेरेंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवाल्ड ग्रेशियस को प्रेषित अपने शोक संदेश में उन्होंने लिखा है कि एरनाकुलम अंगामली धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मार वार्की विथायाथिल के निधन से उन्हें गहरा दुःख पहुँचा है।
उन्होंने अपने संवेदना संदेश में लिखा है कि सिरोमलाबार कैथोलिक कलीसिया के सदस्यों और मोस्ट होली रिडीमर धर्मसंघ के सदस्यों को ईश्वरीय दिलासा उनकी हार्दिक सहानुभूति प्राप्त हो।
विदित हो कि पहली अप्रैल को केरल में सीरो मलाबार चर्च के 84 वर्ष मेजर आर्चविशप कार्डिनल वर्की वित्याथिल का एर्नाकुलम में को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे के थे।
मान्यवर वित्याथिल कुछ समय से हृदय संबंधी बीमारी से पीडित थे और निजी अस्पताल में भर्ती किये गये थे।
कार्डिनल वित्याथिल का जन्म 29 मई 1927 को नोर्थ परूर में हुआ था। 12 जून 1954 को पुरोहित अभिषिक्त किये गये।
6 जनवरी 1997 को रोम में संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये गये तथा 18 जनवरी 1997 से सीरो मलाबार मेजर आरकीएपिस्कोपल चर्च और एर्नाकुलम अँगामल्ली महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दीं।
















All the contents on this site are copyrighted ©.