2011-04-02 13:56:45

राजनयिक संबंध की पुनर्स्थापना का 29वाँ वर्षगाँठ


लंदन, 2 अप्रैल, 2011(ज़ेनित) वाटिकन ने वाटिकन और यूनाइटेड किंगडम के बीच 1अप्रैल सन् 1982 ईस्वी में राजनयिक संबंध की पुनर्स्थापना का 29वाँ वर्षगाँठ मनाया।

विदित हो कि 1 अप्रैल, सन् 1982 ईस्वी में करीब 423 साल के बाद यूनाइटेड किंगडम और वाटिकन के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध कायम किये जा सके थे।

इसी समझौते के बाद वाटिकन परमधर्मपीठ और यूके के बीच राजदूतीय संबंध स्थापित किये गये और लन्दन का दर्ज़ा अपोस्तोलिक डेलेगेशन से अपोस्तोलिक नुनसियेचर के रूप में कर दिया गया।

लोसेरभातोरे रोमानो के अनुसार संत पापा जोन पौल द्वितीय ने कहा था " प्रत्यय पत्र की प्रस्तुति और संत जेम्स के कोर्ट में प्रथम अपोस्तोलिक प्रो-नुन्सियो की आधिकारिक मान्यता से वाटिकन और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंधों का एक ऐतिहासिक आरंभ हो गया है।"

उन्होंने कहा था कि " यह दोनों राष्ट्रों के आपसी संबंध और समझदारी का चिह्न है जिसके आधार पर भविष्य में अनेक सहयोगों की आशा की जा सकती है।"













All the contents on this site are copyrighted ©.