2011-03-31 18:10:52

पुरोहित पर हमला


(खंडवा मध्यप्रदेश 31 मार्च उकान) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा धर्मप्रांत में 30 मार्च को तीन युवकों ने एक काथलिक पुरोहित, फादर सेबास्तियन कैपारम्बिल पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल पुरोहित ने बताया कि हमलावरों ने स्थानीय समयानुसार रात्रि 2.30 बजे उनकी खिड़की को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तथा उनसे स्कूल के विभिन्न दस्तावेजों की माँग की। खड़गाँव जिले में बाधवा स्थित संत मेरीस हायर सेकेन्ड्री स्कूल के संचालक फादर सेवास्तियन ने बताया कि जब उन्होंने युवकों से कहा कि वे सुबह में उनके कार्यालय में आयें तब हमलावरों में से एक ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। वे बचने के लिए चिल्लाते हुए बाथरूम की ओर भागे लेकिन हमलावरों ने जिनकी आयु लगभग 20 वर्ष थी उनका पीछा किया और उनपर प्रहार करते रहे। पुरोहित को मारने पीटने के बाद हमलावरों ने उनके दो मोबाइल फोन तथा नकद 70 हजार रूपये ले लिये।
फादर सेवास्तियन ने बताया कि वे किसी प्रकार एक सुरक्षा कर्मी तक पहुँच सके जिन्होंने कुछ धर्मबहनों को घटना की जानकारी दी। धर्मबहनों ने घायल पुरोहित को वाधवा स्थित सरकारी अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उन्हें लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित इंदौर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खंडवा धर्मप्रांत के जनसम्पर्क अधिकारी फादर फिलिप कदुथानम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गयी है और वे जाँच पड़ताल कर रहे हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.