2011-03-30 12:35:19

इस्लामाबादः फ्लोरिडा कुरान दहन के बाद पाकिस्तान में मुसलमान चरमपंथियों का तीसरे गिरजाघर पर आक्रमण


इस्लामाबाद, 30 मार्च सन् 2011 (एशियान्यूज़): फ्लोरिडा में कट्टरपंथी प्रॉटेस्टेण्ट पादरी टेरी जोन्स द्वारा 20 मार्च को कुरान दहन के बाद पाकिस्तान में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध मुसलमान चरमपंथियों की हिंसा ज़ोर पकड़ रही है। इसी सप्ताह दो ख्रीस्तीयों की हत्या कर दी गई तथा तीन गिरजाघरों को आग के हवाले कर दिया गया।

25 मार्च को पाकिस्तान के हैदराबाद नगर में पेन्टेकॉस्टल चर्च पर एक चरमपंथी मुसलमान दल ने आक्रमण कर, दो ख्रीस्तीयों की हत्या कर दी थी तथा बाईबिल की प्रतियों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद लाहौर में गॉस्पल असेम्बली चर्च पर आक्रमण किया गया था।

सोमवार, 28 मार्च को पाकिस्तान के तीसरे गिरजाघर पर आक्रमण किया गया। समाचारों के छः मुसलमान चरमपंथियों ने रावलपिण्डी स्थित सैन्ट थॉमस काथलिक गिरजाघर पर पत्थर फेंके तथा गिरजाघर के प्रवेश द्वार को आग के हवाले कर दिया।

इस्लामाबाद-रावलपिण्डी के काथलिक धर्माध्यक्ष एन्थोनी रूफिन ने घटनास्थल पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त गिरजाघर का जायज़ा लिया तथा पुलिस से बातचीत कर ख्रीस्तीय समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। पाकिस्तान में ख्रीस्तीय गिरजाघरों पर हमलों की उन्होंने घोर निन्दा की तथा इस बात को दुहराया कि फ्लोरिडा के धर्मान्ध ख्रीस्तीय पादरी टेरी जोन्स से पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों का कोई सम्बन्ध नहीं है।

धर्माध्यक्ष रूफिन ने ज़ेनित समाचार को बताया कि लोगों को इस कठिन समय में भी आशा का परित्याग न करने तथा उन्हें अपने विश्वास में सुदृढ़ करने के लिये पाकिस्तान के धर्माध्यक्षों ने एक प्रेरितिक पत्र लिखा है जो कुछ ही दिनों में प्रकाशित कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु पाकिस्तान के सभी ख्रीस्तीय समुदायों के धर्माधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी असुरक्षा, भय और उत्पीड़न के वातावरण में जी रहे हैं जिसे सरकार अनदेखा नहीं कर सकती। पाकिस्तानी सरकार को इन गम्भीर मुद्दों पर विचार करना होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.