2011-03-29 11:39:06

वाटिकन सिटीः इस वर्ष गुड़ फ्रायडे का चिन्तन एक धर्मबहन लिखेंगी


वाटिकन सिटी, 29 मार्च सन् 2011 (सेदोक): सन्त अगस्टीन धर्मसमाज की धर्मबहन मदर मरिया रीता पिक्कोने इस वर्ष गुड फ्रायडे के अवसर पर क्रूस मार्ग की विनती पर चिन्तन लिखेंगी।

वाटिकन के प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार को घोषित किया कि रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम में प्रतिवर्ष पुण्य शुक्रवार की रात्रि आयोजित पवित्र क्रूस रास्ता पर चिन्तन, इस वर्ष, मदर मरिया रीता पिक्कोने द्वारा लिखा जायेगा जो अगस्टीन धर्मसमाजी धर्मबहनों के विश्व संघ की अध्यक्षा भी हैं।

मदर मरिया रीता द्वारा इस अवसर के लिये तैयार प्रार्थना पुस्तिका में क्रूस मार्ग के मुकामों के चित्र अगस्टीन धर्मसमाजी धर्मबहन सि. हेलन मंगानेल्ली द्वारा बनाये गये हैं।

वाटिकन की प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि किसी धर्मबहन द्वारा पवित्र क्रूस मार्ग के मुकामों पर चिन्तन लिखने का यह पहला अवसर नहीं है। सन् 1993 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने यह कार्य बेनेडिक्टीन धर्मसमाज की मदर अन्ना मरिया कानोपी को सौंपा था तथा इसके दो वर्षों बाद स्विटज़रलैण्ड की सि. मिन्के दे व्रीज़ ने चिन्तन लिखा था।

सन् 2002 में पाँच लोकधर्मी महिला पत्रकारों ने, 11 लोकधर्मी पुरुष पत्रकारों के साथ मिलकर, उक्त चिन्तन लिखा था।

सन् 1964 ई. में सन्त पापा पौल षष्टम ने गुड फ्रायडे की रात्रि रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम पर पवित्र क्रूस मार्ग की प्रार्थना करने की परम्परा को पुनः आरम्भ किया था। सर्वप्रथम यह परम्परा सन् 1750 के पवित्र वर्ष में स्थापित की गई थी।
 







All the contents on this site are copyrighted ©.