2011-03-29 11:45:43

म्यानमार, यानगोनः भूकम्प के बाद धरती फिर काँपी, मरनेवालों की संख्या 150 पहुँची


म्यानमार, यानगोन, 29 मार्च सन् 2011 (एशियान्यूज़): म्यानमार में थायलैण्ड की सीमा पर विगत गुरुवार के भीषण भूकम्प के बाद फिर से कई बार धरती में कम्पन हुआ जिससे मरनेवालों की संख्या 150 तक पहुँच गई है।

म्यानमार के काथलिक सूत्रों ने एशिया समाचार को बताया कि गिरजाघर ध्वस्त हो गये हैं तथा पीमे मिशनरी फादर क्लेमेन्त विसमारा द्वारा स्थापित मोंगलीन धर्मप्रान्त में अनेक ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की भूकम्प में मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मोंगलीन नगर का गिरजाघर, पल्ली निवास तथा धर्मबहनों का आश्रम भूकम्प की चपेट में आ जाने से ध्वस्त हो गये हैं।

भूकम्प के चार दिनों बाद मिली ख़बरों में बताया गया कि 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 300 से अधिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। पेयजल का अभाव चिन्ता का कारण बन रहा है।

रिख्टर स्केल पर 6.8 मापे गये गुरुवार के भूकम्प से 15,000 लोग प्रभावित हुए हैं। बताया जाता है कि थायलैण्ड की सीमा पर लगे तारलय प्रान्त में ही कम से कम 35 लाख अमरीकी डॉलरों का नुकसान हुआ है।

 







All the contents on this site are copyrighted ©.