2011-03-24 18:21:55

ईसाई मिशनरियों और उनकी संस्थाओं द्वारा अर्पित निःस्वार्थ सेवा की भारत के गृहमंत्री द्वारा सराहना



(चेन्नै 23 मार्च काथलिक न्यूज) भारत के गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने ईसाई मिशनरियों और उनकी संस्थाओं द्वारा मानवजाति के लिए अर्पित निःस्वार्थ सेवा की सराहना की है। चेन्नै स्थित रोजरी मैट्रिकुलेशन गर्ल्स हायर सेकेन्डरी विद्यालय के हीरक जयंती समारोह में 21 मार्च को सम्बोधित करते हुए पी चिदम्बरम ने उक्त बातें कहीं।

फ्रांसिस्कन मिशनरीज औफ मेरी धर्मसंघ द्वारा संचालित इस विद्यालय में मंत्री महोदय ने अपनी आरम्भिक शिक्षा के पाँच वर्ष बिताये थे। बाद में इस विद्यालय में केवल लड़कियों को शिक्षा दी जाने लगी।

हीरक जयंती समारोह के इस अवसर पर चिदमबरम ने जुबली स्मारिका अंग्रेजी समाचार द हिन्दु के प्रमुख संपादक एन राम को सौंपा। यह दिलचस्प है कि पी. चिदम्बरम और एन. राम दोनों इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। इस समारोही अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर श्रिया पुष्पम और चेन्नै प्रांत की प्रोंविशियल सिस्टर सिसिलिया जोवाकिम उपस्थित थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.