2011-03-22 12:23:54

वाटिकन सिटीः भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की "आद लिमिना" भेंट आरम्भ


वाटिकन सिटी, 22 मार्च सन् 2011 (सेदोक): भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात आरम्भ की।

पाँच वर्ष में एक बार काथलिक धर्माध्यक्ष सार्वभौमिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ मुलाकात कर स्थानीय कलीसियाओं के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते तथा भावी प्रेरितिक योजनाओं के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की "आद लिमीना" अर्थात् पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात केरल के धर्माध्यक्षों से आरम्भ हुई जो 19 सितम्बर तक जारी रहेगी।

सोमवार को केरल के सिरो मंलकार रीति के काथलिक महाधर्माध्यक्ष, त्रिवेन्द्रम के मार बेज़िलियोस क्लेमिस ने अपने सहयोगी धर्माध्यक्ष सामुएल कट्टुकल्ली तथा धर्माध्यक्ष थॉमस वालियाविलाइल के साथ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की। तदोपरान्त, तिरुवाल्ला के महाधर्माध्यक्ष थॉमस चक्कालापाडिकल तथा उनके सहयोगी धर्माध्यक्ष फिलिपोज़ थोट्टाथिल ने सन्त पापा का साक्षात्कार किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.