2011-03-22 12:24:50

वाटिकन सिटीः पवित्र भूमि के लिये अनुदान को मिला वाटिकन का समर्थन


वाटिकन सिटी, 22 मार्च सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों से अपील की है कि वे इस वर्ष भी गुड फ्रायडे पर मिले चन्दे से पवित्र भूमि के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की मदद करें।

वाटिकन में, पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनारदो सान्द्री ने इस सिलसिले में विश्व के सभी धर्मप्रान्तों को एक पत्र लिखकर प्रेरितों के समय से चली आ रही इस नेक परम्परा का स्मरण दिलाया।

उन्होंने कहा कि, "पवित्रभूमि विश्वव्यापी कलीसिया के भ्रातृत्व से अपेक्षा रखती है कि वह उसके साथ उसकी तीर्थयात्रा की कृपा एवं पीड़ा का अनुभव प्राप्त करे।"

उन्होंने कहा कि, "पूर्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी सचमुच में शहादत का अनुभव कर रहे हैं तथा शांति के अभाव तथा अस्थायित्व की पीड़ा भोग रहे हैं, जिसे उनके पलायन में देखा जा सकता है।"

कार्डिनल महोदय ने अनुरोध किया कि विश्व के सभी काथलिक धर्मानुयायी, जैरूसालेम, इसराएल, फिलीस्तीन, जॉर्डन तथा आसपास के पूर्वी देशों के ख्रीस्तीयों को प्रोत्साहन देने के लिये, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अपील से संयुक्त होवें तथा इस वर्ष गुड फ्रायडे अर्थात् पुण्य शुक्रवार के दिन एकत्र अनुदान को, इन देशों के ख्रीस्तीयों के कल्याण हेतु अर्पित कर दें।







All the contents on this site are copyrighted ©.