2011-03-22 12:25:32

रोमः राजनीति की अनुपस्थिति तथा लिबिया के विरुद्ध युद्ध की जल्दबाज़ी पर पाक्स क्रिस्टी के अध्यक्ष ने जताई चिन्ता


रोम, 22 मार्च सन् 2011 (सेदोक): राजनीति की अनुपस्थिति तथा लिबिया के विरुद्ध युद्ध की जल्दबाज़ी पर अन्तरराष्ट्रीय काथलिक लोकोपकारी संगठन "पाक्स क्रिस्टी" की इताली शाखा के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोवानी जूदीची ने चिन्ता जताई है।

रोम में सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कर महाधर्माध्यक्ष जूदीची ने कहा कि लिबिया के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई की जल्दबाज़ी गहन दुख का कारण है क्योंकि हम सब जानते हैं कि इस कार्रवाई से पूर्व पर्याप्त कूटनैतिक प्रयास नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि सभी जानते थे कि कर्नल गद्दाफ़ी लिबिया में निरंकुश शासन चला रहे थे किन्तु कुछ स्वार्थों के कारण पश्चिमी देशों ने उन्हें नहीं रोका। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि विश्व के लोगों में यह चेतना जाग्रत होनी चाहिये कि अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में बदलाव का समय आ गया है।

पाक्स क्रिस्टी के अध्यक्ष की विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "हमें कभी भी अस्त्रों शस्त्रों की शरण नहीं जाना चाहिये। संघर्षों को युद्ध में नहीं बदला जाना चाहिये। सैन्य कार्रवाईयों को सीमित ही रखा जाना उचित है तथा वार्ताओं के मार्ग का कभी भी परित्याग नहीं करना चाहिये।"

उन्होंने कहा कि बोज़निया, सर्बिया, कोसोवो तथा ईराक इस बात के प्रमाण है कि युद्ध के परिणाम सुखद नहीं होते, यह और अधिक घृणा एवं हिंसा को प्रश्रय देता है। सभी से उन्होंने अपील की कि वे इस संवेदनशील क्षण में शांति एवं प्रेम के ईश्वर को पुकारें तथा शीघ्रातिशीघ्र युद्ध का अन्त करवायें।

इस बीच, लिबिया के विरुद्ध "ओडेसी डॉन" सैन्य कार्रवाई के तहत अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों के हवाई हमले जारी हैं।


 







All the contents on this site are copyrighted ©.