2011-03-19 13:17:03

संत डॉन बोस्को पर एक लघु फिल्म


त्रिपुरा, 19 मार्च, 2011(कैथन्यूज़) सेलेशियन धर्मसमाज के संस्थापक डॉन बॉस्को के जन्म के 200वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उत्तरी पूर्वी भारत के सलेशियन धर्मसमाजियों ने डॉन बोस्को पर एक लघु फिल्म बनाया है।
28 मिनट के इस फिल्म ‘द हैंड ऑफ डॉन बॉस्को’ को 1 मई को रिलीज़ किया जायेगा। और उसी दिन से डॉन बॉस्को की अवशेष को भारत की यात्रा पर लाये जाने की योजना है।
त्रिपुरा के सलेशियन फादर जोसेफ पुलिन्थानाथ ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है।
फादर जोसेफ ने कहा कि यह फिल्म डॉन बॉस्को के द्वारा किये गये महान् कार्यों के लिये त्रिपुरा वासियों की ओर से ईश्वर को चढ़ाया गया एक धन्यवाद ज्ञापन है।
विदित हो कि संत डॉन बॉस्को के पवित्र अवशेष को 29 अप्रैल को मियाँमार से भारत लाया जा रहा है और 1 मई को इम्फाल के मणिपुर में आम लोगों के दर्शन के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा।
मणिपुर के बाद डॉन बॉस्को के पवित्र अवशेष भारत के विभिन्न स्थानों में ले जाया जायेगा जिसमें गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कर्नाटक, केरल, हैदराबाद और त्रिची शामिल हैं।


















All the contents on this site are copyrighted ©.