2011-03-19 13:18:05

चालीसा के लिये ‘कारफास्ट’ योजना


ऑस्ट्रिया, 19 मार्चष 2011(कैथन्यूज़) ऑस्ट्रिया के ईसाइयों ने चालीसाकाल में ‘कार फास्टिंग’ नामक एक अभियान चलाया है।
इस अभियान में 6 हज़ार लोग शामिल हुए है जो चालीसा काल के दरमियान अपनी कार नहीं चलायेंगे ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और कम उर्जा की खपत हो।
आयोजकों ने बताया कि जैसे जैसे चालीसाकाल बढ़ता जा रहा कार फास्टिं करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
‘कारफास्टिग’ में शामिल लोग अपनी कारों उपयोग नहीं करते हैं और सार्वजनिक आवागमन के साधनों जैसे रेल बस मोटरसाइकिल अदि का प्रयोग करते हैं या पैदल ही आवागमन करते हैं।
विदित हो कि जर्मनी के हेम्मा ओपिस पिएबर नामक पर्यावरणकर्मी ने सन् 2005 मे ग्राज़ धर्मप्रांत में ‘एतोफासेन’ नाम इस योजना की शुरुआत की थी।
विदित हो कि चालीसा काल त्याग, तपस्या, पश्चत्ताप करने, मेल-मिलाप करने और बुरी आदतों पर नियंत्रण लाने का समय है।
चालीसा काल में ईसाई पश्चात्ताप करने और बुरी आदतों को त्यागने के लिये आमंत्रित किये जाते है।
पल्ली पुरोहित विश्वासियों को इस बात के लिये प्रेरित करते हैं कि वे पास्का पर्व की तैयारी के रूप में अपने को नये बनायें।
एम्मा का मानना है कि कई लोग चालीसा काल में त्याग और तपस्या करने के लिये तत्पर है बस उनके लिये चाहिये उचित पहल और एक सामुदाय जो उनका मार्गदर्शन करे।











All the contents on this site are copyrighted ©.