2011-03-18 15:28:45

प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ कार्डिनल कुर्त कोच की मुलाकात


(मास्को 18 मार्च जेनिथ) ख्रीस्तीय एकता प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच ने रूस की अपनी पहली यात्रा के समय बुधवार को मास्को और सम्पूर्ण रूस के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ मुलाकात की। मास्को प्राधिधर्मपीठ की ओर से जारी टिप्पणी में कहा गया है कि बातचीत दोनों कलीसियाओं के मध्य सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर केन्द्रित रही। दोनों नेताओं ने ईशशास्त्रीय संवाद संबंधी संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आयोग द्वारा विचार विमर्श किये जा रहे मुददों पर चर्चा की। वक्तव्य में कहा गया है कि ईशशास्त्रीय भिन्नता के बावजूद दोनों कलीसयाएँ सहयोग करने के क्षेत्रों में एक दूसरे के निकट आयी है जहाँ दोनों पक्षों के विचार मिलते हैं जैसे यूरोप में पारम्परिक ख्रीस्तीय मूल्यों की रक्षा, सामाजिक आर्थिक क्षेत्र तथा जैवनैतिकता और वैज्ञानिक शोध संबंधी नैतिकता में ख्रीस्तीय पक्ष की वकालत करना। कहा गया है कि इस आधार पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राष्ठ्र संघ, ओएससीई तथा यूरोपीय संघ के संस्थानों में सहयोग का विकास करना संभव है।
प्राधिधर्माध्यक्ष किरील और कार्डिनल कुर्त ने ईसाईयत से भय की समस्या पर भी विचार विमर्श किया जिसने न केवल उन क्षेत्रों को प्रभावित किया है जहाँ ईसाई खुले रूप से प्रताडित किये जाते हैं लेकिन यूरोपीय देशों में भी जहाँ सदियों प्राचीन ईसाई परम्परा है। कार्डिनल कोच ने इस तथ्य पर संतोष व्यक्त किया कि इस समस्या पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें और प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साझा विचार हैं। उन्होंने बल दिया कि ये दृष्टिकोण अंतर कलीसियाई सहयोग में सहायता करते हैं।
प्राधिधर्माध्यक्ष किरील ने कहा कि वे संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा लिये गये पक्ष का सम्मान करते हैं जो यदा कदा कुछेक उदारवादियों की कड़ी आलोचना के बावजूद ख्रीस्तीय परम्परा की रक्षा करते हैं। कार्डिनल कुर्त ने संत सिरिल और मेथोदियुस पोस्टग्राजुएट एंड डोक्टरल स्कूल, लौरा ओफ द होली ट्रिनीटी एंड संत सरजियुस तथा मास्को थियोलोजिकल अकादमी का दौरा किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.