2011-03-11 17:57:10

पश्चिम बंगाल में ईसाईयों को चुनाव डयूटी से मुक्त करने का आग्रह


(कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल, सार समाचार 11 मार्च) भारत में पश्चिम बंगाल के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों के ईसाईयों ने चुनाव अधिकारियों से आग्रह किया है कि 22 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने के कारण उन्हें राज्य में होनेवाले चुनाव संबंधी डयूटी से मुक्त रखा जाये। राज्य की विधानसभा के लिए 18 अप्रैल से 10 मई के बीच छह चरणों में चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं। दूसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को किया जाना है जिसके लिए चुनाव कार्य़ों में लगाये जानेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन पूर्व अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करना होगा।
बंगीय ख्रीस्तीय पर्षद बीसीपी या बंगाली क्रिश्चियन एसोसियेशन ने जिला चुनाव पदाधिकारी तथा नादिया जिला के जिलाधिकारी को स्मार पत्र सौंपकर गुड फ्राइडे के दिन ईसाईयों को चुनाव कार्य़ से छूट देने की माँग की है क्योंकि गुड फ्राइडे विश्व भर में प्रार्थना और उपवास के दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बीसीपी नादिया जिला समिति के अध्यक्ष आशीष मुखर्जी ने स्मार पत्र में कहा है कि पवित्र सप्ताह के समय ईसाई त्याग और उपवास करते हैं तथा यह समय पवित्र धर्मविधि की रीतियों पर मनन चिंतन और प्रार्थना करने के लिए सुरक्षित रखा जाता है।
उन्होंने सार समाचार सेवा से कहा कि भारत के चुनाव आयोग तथा राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से मामले की संवेदनशीलता पर विचार करने का आग्रह करते हुए ईसाई स्टाफ को 22 अप्रैल के चुनावी डयूटी से मुक्त रखने का आग्रह किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.