2011-02-25 17:21:51

संयुक्त राष्ट्र संघ की समितियों में वाटिकन के पर्यवेक्षक की मुखर अभिव्यक्ति


(काथलिक कल्चर सीसी) काथलिक फैमिली एंड ह्यूमन राइटस इंस्टीच्ट के पर्यवेक्षण के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ की समितियों में परिवार विरोधी विचारों का सामना करने में वाटिकन के कूटनीतिज्ञ और पर्यवेक्षक मुखर रूप से अपने मत व्यक्त कर रहे हैं।
काथलिक फैमिली एंड ह्यूमन राइटस इंस्टीच्ट के क वक्तव्य में कहा गया है कि अनेक प्रतिनिधिमंडलों ने टिप्पणी व्यक्त की है कि वे वाटिकन के प्रतिनिधिमंडल के सुर और वक्तव्यों में नया कलेवर देख रहे हैं। विचार विमर्शों के दौरान समझौता करने कराने की प्रक्रियों में वाटिकन के प्रतिनिधि बहुत अधिक सक्रिय हैं। वाटिकन के प्रतिनिधियों की सक्रियता की कुछ प्रतिनिधि मंडलों ने सराहना की है तो अन्यों ने विद्वेषपूर्ण रूख अपनाया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक भारत में जन्मे महाधर्माध्यक्ष फ्रांसिस असीसी चुल्लीकाट हैं। वे जुलाई 2010 में संयुक्त राष्ट्र संघ में वाटिकन के पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। उनके पूर्व इस पद पर महाधर्माध्यक्ष चेलेस्तीनो मिल्योरे थे जो इस समय पोलैंड में वाटिकन के राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.