2011-02-25 17:23:16

3 लाख से अधिक युवा तीर्थयात्री " डेस इन द डायोसिस " कार्यक्रमों में भाग लेंगे


(मैड्रिड स्पेन 23 फरवरी सीएनए) स्पेन के मैड्रिड में अगस्त माह में सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह के आरम्भिक दिनों में विश्व भर के 3 लाख से अधिक युवाओं को स्पेन में परिवारों में रहने का अवसर मिलेगा। 11 से 15 अगस्त तक चलनेवाले डेस इन द डायोसिस कार्यक्रम के तहत तीर्थयात्री युवाओं को विभिन्न परिवारों में रहने तथा विश्व युवा दिवस समारोह के मुख्य कार्य़क्रम में शामिल होने की तैयारी करने के लिए मदद करेगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20 लाख युवा विश्व युवा दिवस समारोह के मुख्य कार्य़क्रमों में भाग लेंगे। अबतक 137 देशों के लगभग 1 लाख 50 हजार काथलिक युवाओं ने विश्व युवा दिवस समारोहों में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है तथा स्पेन के 63 धर्मप्रांतों में से 12 धर्मप्रांतों में युवाओं के रहने की व्यवस्था पूरी हो चुकी है।
डेद इन द डायोसिस नामक कार्य़क्रम की शुरूआत पेरिस में 1997 में सम्पन्न विश्व युवा दिवस समारोह के समय की गयी और इससे युवाओं को कार्य़क्रम की तैयारी के लिए सहायता मिलती है। कार्यक्रम के निदेशक जावियेर ईगेया ने कहा कि इन दिनों की गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्य़क्रम, ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन, उत्सव मनाना, प्रत्येक धर्मप्रांत के सुप्रसिद्ध गिरजाघरों में ख्रीस्तयाग और प्रार्थना सभा का आयोजन शामिल है। उन्होंने युवाओं के लिए अपने समुदायों के दरवाजों को खोलने के लिए स्थानीय अधिकारियों, विशेष रूप से वालादोलिद क्षेत्र के अधिकारियों का उल्लेख करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जहाँ के अनेक मेयरों या नगराध्यक्षों ने विश्व युवा दिवस समारोह में भाग लेनेवालों को आश्रय देने की पेशकश की थी।
पूरे स्पेन में अतिरिक्त प्रयास किये जा रहे हैं ताकि युवाओं के लिए बिना खर्च रहने और सोने की व्यवस्था की जा सके। हैती के 260 युवाओं सहित विश्व के अन्य देशों से आनेवाले दो हजार युवाओं को जो युवा निर्धन देशों से आते हैं उन्हें मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा स्वतः मिल जायेगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.