2011-02-19 13:23:04

धन्य घोषणा समारोह के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 19 फरवरी, 2011 (ज़ेनित) संत पापा जोन पौल द्वितीय के 1 मई को होने वाली धन्य घोषणा समारोह को " अति महत्त्वपूर्ण कलीसियाई घटना " बताते हुए वाटिकन ने मह्त्त्वपूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की है।
वाटिकन से प्रकाशित के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 अप्रैल शनिवार को रोम के प्रसिद्ध चिरको मस्सीमो चौक में 8 से 10 बजे सांध्य प्रार्थना में सभा का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के आयोजन की ज़िम्मेदारी रोम धर्मप्रांत को दी गयी है । इस प्रार्थना सभा की अध्यक्षता संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के सहायक कार्डिनल अगोस्तिनो भलिनी करेंगे।
संत पापा इस समारोह में विडियों लिंक के द्वारा सहभागी होंगे। 1 मई रविवार को संत पीटर महागिरजाघर के प्रांगण में संत पापा जोन पौल द्वितीय को एक समारोही मिस्सा पूजा समारोह में धन्य घोषित किया जायेगा जिसकी संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें करेंगे।
विदित हो कि धन्य घोषणा समारोह में व्यक्तिगत टिकट की ज़रूरत नहीं होगी फिर भी वाटिकन सूत्रों ने बताया कि संत पीटर महागिरजाघर के आस-पास के इलाक़े को पूर्ण रूप से सुरक्षित क्षेत्र बना दिया जायेगा।
कार्यक्रम के अनुसार मिस्सा पूजा समाप्त होने के बाद संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष को लोगों के दर्शनार्थ संत पेत्रुस महागिरजाघर ‘ऑल्टर ऑफ द कोनफेशन’ में रखा जायेगा।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा का अवशेष पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन और सम्मान देने के लिये तब तक रखा जायेगा और जब तक कि " लोग दर्शन के लिये आते रहें। "
2 मई को वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एक धन्यवादी यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे जो 10 बजकर तीस मिनट में आरंभ होगा।
वाटिकन ने यह भी बताया कि संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष को संत सेबास्तियन चैपल में लाया जाने की प्रक्रिया एक सादे समारोह में सम्पन्न होगी।
वाटिकन सूत्रों ने यह भी बताया कि लोगों की सुविधा के लिये विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों के बारे में लगातार जानकारी देने के भी उपाय किये गये हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.