2011-02-17 16:32:57

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में मदर तेरेसा चेयर (विभाग) की स्थापना


(नई दिल्ली काथलिक कल्चर) भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) ने भारत के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में मदर तेरेसा चेयर (विभाग) की स्थापना की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी के सरकुलर का संदर्भ देते हुए 16 फरवरी को जारी प्रेस वक्तव्य में सीबीसीआई ने कहा कि सोशल वर्क में मास्टर डिग्री प्रोग्राम चलाने के अतिरिक्त मदर तेरेसा विभाग द्वारा एडस, शरणार्थियों, विस्थापितों, स्ट्रीट चिल्ड्रन्स तथा समाज के अन्य क्षेत्रों के कमजोर लोगों की सेवा से संबंधित विषयों पर अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए काम किया जायेगा।
इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सरकुलर में कहा गया कि मदर तेरेसा चेयर द्वारा कल्याणकारी कार्यों को करनेवालों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, मदर तेरेसा के जन्म दिवस 26 अगस्त को नेशनल फिलानतरोफिक डे या राष्ट्रीय परोपकार दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में काम करनेवालों के लिए पुरस्कारों की भी स्थापना की जाएगी।
सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने कहा कि यह मदर तेरेसा और कलीसिया के लिए सम्मान है।








All the contents on this site are copyrighted ©.