2011-02-16 12:19:32

वाटिकन सिटीः मई माह में आक्विलेया और वेनिस में सन्त पापा की यात्रा


वाटिकन सिटी, 16 फरवरी सन् 2011, (सेदोक): इस वर्ष मई माह की सात और आठ तारीख को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें उत्तरी इटली के आक्विलेया, वेनिस एवं मेस्त्रे नगरों की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

सोमवार को वाटिकन प्रेस ने सन्त पापा की उक्त यात्रा के विस्तृत कार्यक्रम की प्रकाशना की।

प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार सात मई की दोपहर को सन्त पापा रोम के चामपिनो हवाई अड्डे से गोरित्सिया हवाई अड्डे पहुँचेंगे जहाँ से वे सर्वप्रथम आक्विलेया नगर जायेंगे। आक्विलेया में सन्त पापा सन् 2012 के लिये निर्धारित एक महासम्मेलन में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को अपना सन्देश देंगे। इस सम्मेलन में इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया तथा स्लोवेनिया के काथलिक धर्मप्रान्तों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बताया जाता है कि लगभग 1,000 वर्ष पहले उक्त देशों के कुछ हिस्से प्राचीन आक्विलेया महाधर्मप्रान्त के अन्तर्गत आते थे।

सात मई की सन्ध्या सन्त पापा आक्विलेया से विदा ले, हेलीकॉप्टर द्वारा, वेनिस पहुंचेंगे जहाँ सन्त मार्क चौक में एकत्र वेनिस के नागरिकों को सम्बोधित करेंगे।

रविवार, आठ मई को सन्त पापा वेनिस के निकटवर्ती नगर मेस्त्रे में ख्रीस्तयाग अर्पित कर, भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी मरियम की प्रार्थना का पाठ करेंगे।

ख्रीस्तयाग के उपरान्त सन्त पापा एक किश्ती पर सवार हो पुनः वेनिस लौटेंगे तथा प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ में धर्माध्यक्षों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। भोजन के बाद सन्त पापा सन्त मार्क महागिरजाघर के प्राँगण में संस्कृति, कला, विज्ञान एवं शिक्षा जगत के बुद्धिजीवियों को अपना सन्देश देंगे।

रविवार, आठ मई को, सन्ध्या साढ़े आठ बजे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें वेनिस से रोम लौट आयेंगे।







All the contents on this site are copyrighted ©.