2011-02-16 12:20:39

मॉस्कोः सन्त पापा एवं रूसी प्राधिधर्माध्यक्ष के बीच मुलाकात सम्भव, कहना रूस का


मॉस्को, 16 फरवरी सन् 2011 (रॉयटर): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच मुलाकात पहले से कहीं अधिक आज सम्भव हो गई है। गुमनामी की शर्त पर एक रूसी उच्चाधिकारी ने यह बात, मंगलवार को, रॉयटर समाचार को बताई।

रॉयटर समाचार के अनुसार रूसी अधिकारी ने कहा कि हाल के वर्षों में काथलिक कलीसिया एवं रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के बीच सम्बन्धों में आशाजनक सुधार आया है जिससे सन्त पापा एवं रूसी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष के बीच मुलाकात की सम्भावना बढ़ गई है।

रूसी प्रधान मंत्री दिमीत्री मेदवेदेव की इटली यात्रा की पूर्व सन्ध्या रूसी अधिकारी ने पत्रकारों से बात की थी। इस यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री मेदवेदेव सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से भी मुलाकात करेंगे। अधिकारी के अनुसार, "वातावरण इस मुलाकात के लिये सहायक प्रतीत होता है।"

ग़ौरतलब है कि सन् 1054 ई. में ऑरथोडोक्स कलीसिया रोमी काथलिक कलीसिया से अलग हो गई थी।

स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने कई बार रूस की यात्रा करने की तमन्ना व्यक्त की थी किन्तु सन् 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद काथलिकों की प्रेरितिक गतिविधियों से नाराज़ रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया उक्त यात्रा का विरोध करती रही थी। उसकी दलील थी कि काथलिक कलीसिया के प्रेरितिक कार्यों के परिणामस्वरूप बहुत से ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों ने ऑरथोडोक्स कलीसिया का परित्याग कर काथलिक कलीसिया का आलिंगन कर लिया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.