2011-02-15 12:20:12

वाटिकन सिटीः वाटिकन रेडियो शांति और सुसमाचार प्रचार की सेवा में, फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, 15 फरवरी सन् 2011, (सेदोक): वाटिकन रेडियो शांति और सुसमाचार प्रचार की सेवा में एक महान अस्त्र सिद्ध हुआ है।

यह बात वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने वाटिकन टेलेविज़न पर अपने साप्ताहिक रूपक "ओक्तावा दियेज़" में, वाटिकन रेडियो की 80 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दी एक भेंटवार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो के निर्माता गुलिएलमो मारकोनी ने कहा था, "मेरा अन्वेषण मानवजाति को बचाने के लिये है उसका विनाश करने के लिये नहीं।"

फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन रेडियो अपने अन्वेषक की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है क्योंकि इसने सदैव सुसमाचारी मूल्यों की उदघोषणा कर लोगों में प्रेम, मैत्री एवं शांति को प्रोत्साहित किया है। उदाहरणार्थ, उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो, "दुखद रूप से संघर्षों एवं युद्धों से घिरे विश्व में शांति हेतु सन्त पापाओं के शांति सन्देशों की उदघोषणा करता रहा है, जैसे सन्त पापा पियुस 11 वें, सन्त पापा पियुस 12वें और सन्त पापा जॉन 23 वें के काल में।"

फादर लोमबारदी ने स्मरण दिलाया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वाटिकन रेडियो ने क़ैदियों एवं शरणार्थी परिवारों के हज़ारों सन्देशों का प्रसारण किया जिससे लोगों को अपने प्रियजनों की जानकारी मिली। इस काल में उसने उन स्थानीय कलीसियाओं को सान्तवना एवं समर्थन प्रदान किया जो तानाशाहों के दमन चक्र का शिकार बनी थीं।

उन्होंने कहा कि विगत आठ दशकों से वाटिकन रेडियो ने लगातार, "मानवीय मूल्यों की उदघोषणा की तथा प्रभु ख्रीस्त के सुसमाचार की सामयिकता को प्रकाशित कर न्याय एवं शांति तथा विभिन्न ख्रीस्तीय सम्प्रदायों, धर्मों, संस्कृतियों एवं जातियों के बीच वार्ता को प्रोत्साहित किया है।" फादर लोमबारदी ने कहा कि इन्हीं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये आज भी नवीन तकनीकियों का उपयोग किया जाना चाहिये।







All the contents on this site are copyrighted ©.