2011-02-12 13:57:35

संत पापा की वेनिस यात्रा मई में


रोम, 12 फरवरी, 2011(ज़ेनित) वेनिस के पैट्रियार्क कार्डनिल अन्येलो स्कोला ने कहा है कि संत पापा की वेनिस की यात्रा लोगों को यह कहने का अवसर प्रदान करेगा कि "प्रभु हम विश्वास करते हैं पर हमारा विश्वास बढ़ाइये। "
वाटिकन रेडियो से बातचीत करते हुए कार्डिनल अन्येलो ने इस बात की पुष्टि की संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 7-8 मई को वेनिस और अक्विला क्षेत्र की प्रेरितिक दौरा करेंगे। कार्डिनल ने कहा संत पापा की यात्रा ‘एक बड़े वरदान का समय’ होगा। यह लोगों के लिये शिक्षा, सुसमाचार प्रचार और धर्मशिक्षा का पल होगा।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिये विषय वस्तु रखी गयी है "आप हमारा विश्वास मजबूत कीजिये।"
उन्होंने कहा कि विश्वास का अर्थ है, एक ऐसा जीवन जहाँ हम जीवन की हर घटना प्रेम, काम आराम साक्ष्य को नये तरीके से जीते हैं। एक ऐसे तरीके से जिसे येसु ने हमें अपने येसु ने सिखाया है। हम नम्र होकर अपना जीवन जीते हैं ताकि हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र और योग्य बन सकें। "
कार्डिनल ने बताया कि संत पापा " सभी विश्वासियों के लिये जिन्होंने बपतिस्मा ग्रहण किया है, वेनिस आ रहे हैं साथ ही उनके लिये भी जो नेक दिल वालें हैं क्योंकि विश्वास सबों नया कर देता है।"
विदित हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय 26 साल पहले और संत पापा पौल छटवें 40 वर्ष पहले वेनिस की यात्रा की थी। इस यात्रा के दरमियान संत पापा यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएँगे वर्ल्ड ऑफ क्ल्चर के प्रतिनिधियों और इस क्षेत्र के धर्माध्यक्षों से मुलाक़ात करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.