2011-02-09 12:20:33

फिलिपिन्सः मुसलमान चरमपंथियों ने मिनदानाओ के ख्रीस्तीय गाँव को किया आग के हवाले


मनीला, 9 फरवरी सन् 2011 (एशिया न्यूज़): फिलिपिन्स के मिनदानाओ प्रान्त में मुसलमान चरमपंथियों ने मियांग नगर के निकटवर्ती ख्रीस्तीय गाँव को आग के हवाले कर दिया है। अब तक प्राप्त समाचारों के अनुसार किसी के मरने की ख़बर नहीं मिली है किन्तु दर्ज़नों को अपने घरों का परित्याग करने के लिये बाध्य होना पड़ा है।

फिलिपिन्स के सैन्य सूत्रों का कहना है कि आक्रमण, मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रन्ट के पूर्व नेता अमेरी उम्ब्रो काटो का कृत्य है, जिसने हाल ही में मिनदानाओ को इस्लामिक प्रान्त बनाने के उद्देश्य से अपने साथी विद्रोहियों को एकत्र किया है।

मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रन्ट ने कहा है कि ख्रीस्तीय गाँव को आग के हवाले करने में उसका हाथ नहीं है। उनका कहना है, "हम इससे संलग्न नहीं हैं, यह उस क्षेत्र के ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच लम्बे अर्से से चल रहा संघर्ष का हिस्सा है।"

इस बीच, फिलिपिन्स की सरकार एवं मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रन्ट के बीच नौ फरवरी के दिन क्वाला लुमपुर में बातचीत तय थी। विशेषज्ञों का कहना है कि मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रन्ट के बीच पड़ी फूट के कारण दल कमज़ोर हो चुका है इसलिये सरकार से बातचीत के लिये तैयार हो गया है। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि ख्रीस्तीय गाँव पर आक्रमण के बाद मुसलमान गुरिल्लाओं एवं फिलिपिन्स की सेना के बीच फिर झगड़े शुरु हो सकते हैं।

 







All the contents on this site are copyrighted ©.