2011-02-08 12:10:32

इन्डोनेशियाः सैकड़ों मुसलमान चरमपंथियों ने गिरजाघरों, अनाथाश्रम एवं एक ख्रीस्तीय मिशन केन्द्र पर किये हमले


जकार्ता, 8 फरवरी 2011 (एशियान्यूज़): इन्डोनेशिया के सेन्ट्रल जावा प्रान्त में सैकड़ों मुसलमान चरमपंथियों ने तीन गिरजाघरों, एक अनाथाश्रम एवं एक ख्रीस्तीय मिशन केन्द्र पर मंगलवार को हमला किया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार उत्तरी सुलावेसी प्रान्त के मनादो के ख्रीस्तीय निवासी अन्तोनियुस रिचमण्ड बावेगान को ईश निन्दा अपराध के लिये अदालत द्वारा पाँच वर्ष के कारावास की सज़ा दिये जाने पर रूढ़ीवादी मुसलमान दलों का क्रोध भड़क उठा। वे ईश निन्दा के अपराधी के लिये प्राण दण्ड चाहते थे।

58 वर्षीय बावेगान पर आरोप था कि सन् 2010 के अक्टूबर माह में उसने इस्लाम का अपमान करनेवाली पर्चियाँ बाँटी थीं।

पुलिस ने अश्रु गैस छोड़ी तथा उग्रवादियों को तितर बितर करने की कोशिश की। पुलिस के प्रवक्ता कर्नल जहारतोनो ने बताया कि मंगलवार की सुबह अदालत का फैसला आते ही हिंसा भड़क उठी। उन्होंने बताया कि चरमपंथियों ने सेन्ट पीटर एण्ड पौल काथलिक गिरजाघर को आग के हवाले कर दिया तथा यहाँ के पल्ली पुरोहित की पिटाई कर उन्हें बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया है। काथलिक गिरजाघर के अतिरिक्त दो पेन्तेकॉस्टेल चर्चों को भी उन्होंने आग के हवाले कर दिया तथा एक काथलिक अनाथश्रम एवं मिशन केन्द्र पर भी पत्थर फेंके। हिंसा को रोकने का प्रयास करती पुलिस के वाहन को भी उन्होंने आग के हवाले कर दिया।







All the contents on this site are copyrighted ©.