2011-02-05 14:24:00

शांतिपूर्वक अपने कामों के लिये लौट जायें


रोम, 5 फरवरी, 2011 (ज़ेनित) मिश्र के अलेक्सान्द्रिया के काथलिक कोपटिक पैट्रियार्क कार्डिनल अन्तोनियोस नगुइब ने देशवासियों से अपील की है कि " यह समय घर जाने और अपने कामों में लग जाने कहा है।"
कार्डिनल अन्तोनियोस ने उक्त बातें उस समय कहीं जब अधिकारियों ने लोगों से अपील की लोग " शांतिपूर्वक अपने कामों के लिये लौट जायें ताकि विगत दस दिनों में देश को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई हो सके।"
कार्डिनल ने कहा कि " यह देश के इतिहास का एक महत्त्वपूर्ण समय है जिसकी निगरानी वे बारीकी से कर रह हैं।"
विदित हो कि देशवासी राष्ट्रपति होसनी मुबारक को हटाने की माँग को लेकर पर विगत दस दिनों से सड़कों पर हैं। 82 वर्षीय राष्ट्रपति मुबारक पिछले 30 सालों से मिश्र की बागडोर संभाले हुए हैं।
देश की राजधानी कैरो में जमा हुए करीब 1 लाख प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से इस्तीफे की माँग की है।
एसोशिएटेड प्रेस के अनुसार मुबारक के समर्थक और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई लोगों की जानें भी गयीं हैं।
कार्डिनल ने कहा है कि कलीसिया ईश्वर से प्रार्थना कर रही है ताकि ईश्वर मिश्र को शांति एवं स्थायित्व प्रदान करे और नेताओँ को विवेक व समझदारी ताकि वे देश की शांति व्यवस्था लिये कार्य कर सकें।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्डिनल ने उन लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखलायी जिन्होंने लोगों को बचाने और सार्वजनिक संपति की रक्षा का प्रयास किया।
अलेक्सान्द्रिया के महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि कलीसिया के नाम पर वे लोगों से अपील करते हैं कि सभी नैतिक और मानवीय मूल्यों को बचाने के लिये सामने आयें।
उन्होंने कहा मिश्रवासियों की विशेषता रही है कि उनके दिल में ईश्वर पर आस्था और अपने देश तथा पड़ोसियों प्रति सम्मान है।
मिश्र के कैथोलिक प्रेस कार्यालय के निदेशक राफीक ग्रेइश ने कहा है कि " कलीसिया की कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है, चाहे राष्ट्रपति रहे या जाये, कलीसिया की इच्छा है कि देश का विनाश न हो और राष्ट्रीय वार्ता जारी रहे। "
फादर रफीक ने कहा कि काथलिक कलीसिया प्रतिदिन देश के लिये प्रार्थनायें अर्पित कर रही है और युवाओं को शांत करने के प्रयास जारी हैं।
मिश्र की 80 लाख लोगों में कोपटिक ईसाइयों की संख्या कैथोलिक और ऑर्थोडॉक्स दोनों मिलाकर कुल आबादी का 10 प्रतिशत है 90 प्रतिशत लोग सुन्नी मुसलमान हैं।













All the contents on this site are copyrighted ©.