2011-02-04 17:00:50

परमधर्मपीठीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारियों के लिए संत पापा का संदेश


(वाटिकन सिटी 4 फरवरी सेदोक, वीआर अंग्रेजी) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने काथलिक कलीसिया की सुप्रीम कोर्ट Supreme Tribunal of the Apostolic Signatura परमधर्मपीठीय सर्वोच्च न्यायालय के कार्डिनलों, अधिकारियों, वकीलों और कर्मचारियों को शुक्रवार 4 फरवरी को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग का काम वस्तुत न केवल न्यायिक कार्य को पूरा करने तक सीमित है लेकिन सम्पूर्ण कलीसिया रूपी शरीर में न्याय के उचित अभ्यास का पर्यवेक्षण भी करना है।

संत पापा ने कहा कि न्याय देने और न्याय दिलाने का काम कठिन और बहुधा संवेदनशील है। इसके लिए बौद्धिक और आध्यात्मिक अनुशासन की जरूरत होती है। विश्व में, कलीसिया के मिशन में न्याय लाना या न्याय की स्थापना करना अंतरंग भाग है।

परमधर्मपीठीय सर्वोच्च अदालत का काम वाटिकन के दो या अधिक विभागों के बीच किसी प्रकार के विवाद होने या अन्य प्रशासनिक निर्णयों के सामने आने पर विचार करना, न्याय दिलाना तथा कलीसियाई सामुदायिक भावना की पुर्नस्थापना करना है। इसके साथ ही परमधर्मपीठाय सर्वोच्च अदालत के कार्यों में स्थानीय न्यायाधिकरणों या अंतर धर्मप्रांतीय न्यायाधिकरणों का निर्माण करना तथा कलीसियाई विधान के वकीलों को अनुशासित करना शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.