2011-02-03 16:50:55

संत पापा द्वारा पाकिस्तान के लिए नये वाटिकन राजदूत की नियुक्ति


(सेदोक, वीआर अंग्रेजी) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार को वेनेजुएला के मान्यवर एडगर पेना पारा को पाकिस्तान का नया प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया। वेनेजुएला के माराकाइबो में 6 मार्च 1960 को जन्मे मान्यवर पारा 23 अगस्त 1985 को पुरोहित अभिषिक्त किये गये। वे शनिवार 5 फरवरी को रोम के संत पेत्रुस बासिलिका में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा अन्य 4 पुरोहितों के साथ धर्माध्यक्ष अभिषिक्त किये जायेंगे और उन्हें महाधर्माध्यक्ष की पदवी दी जाएगी।
कलीसियाई विधान में स्नातक डिग्री प्राप्त मान्यवर पारा ने पहली अप्रैल 1993 को वाटिकन की कूटनैतिक सेवा में प्रवेश किया। वे अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पानी और रूसी भाषा सहित अनेक भाषाओं में धाराप्रवाह बोलते हैं।
पाकिस्तान में वाटिकन के भूतपूर्व राजदूत फिलीपीन्स के महाधर्माध्यक्ष अदोल्फो टीटो यालाना थे जिन्हें नवम्बर 2010 में स्थानांतरित कर अफ्रीकी राष्ट्र कांगो गणतंत्र में वाटिकन का राजदूत बनाया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.