2011-01-29 13:15:30

ईसाई कब्रिस्तान की ज़मीन पर अवैध झोपड़ियाँ


भोपाल, 29 जनवरी, 2011 ( उकान) भोपाल महाधर्मप्रांत के अधिकारियों ने सरकार से माँग कि है कि वे ईसाई कब्रिस्तान से उन लोगों को हटायें जिन्होंने अवैध रूप से कब्र की ज़मीन पर अपना घर बना लिया है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए काथलिक सभा के नेता प्रकाश लकड़ा ने कहा कि मरे हुए लोगों को दफ़नाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।


उन्होंने बताया कि अगर सरकार कारवाई न करे तो कानूनी कदम उनकी मजबूरी होगी। विदित हो कि भोपाल शहर के बाहरी हिस्से में 1 हेक्टर जमीन को महाधर्मप्रांत ने कब्रिस्तान के लिये अलग कर रखा है पर करीब 5 वर्षों से इसकी जमीन पर लोगों ने घर बना कर रहना आरंभ कर दिया है।


उन्होंने बताया कि कब्र की ज़मीन पर बसे लोग कुछ स्थानीय माफियों के ईशारे पर नाच रहे हैं।


उधर मध्यप्रदेश काथलिक चर्च के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल ने कहा है कि उन्हें सरकार के आश्वासन पर पूरा विश्वास है कि कि इस समस्या का उचित समाधान में शीघ्र निकाल लिया जायेगा। काँग्रेस पार्टी ने भी चर्च के माँग का समर्थन किया है।


22 जनवरी को पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव पौल ने एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर स्थानीय सरकारी अधिकारियों सें मिला और माँग की है कि सरकार तत्काल अवैध मकानों को हटाये।


कुछ लोगों ने चर्च को इस समस्या के लिये ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि समय पर चर्च ने कब्रिस्तान की ज़मीन को घेरा नहीं लगाया ।








All the contents on this site are copyrighted ©.