2011-01-27 17:04:06

फिलिपीन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों तथा अन्य नेताओं द्वारा हिंसक वारदातों की निन्दा


फिलिपीन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों तथा अन्य नेताओं ने देश में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं की भर्त्सना की है जिसमें बस में हुए बम विस्फोट तथा एक काथलिक रेडियो जर्नलिस्ट की हत्या की घटना शामिल है। 25 जनवरी को कम से कम 5 लोग मारे गये तथा 13 लोग घायल हो गये जब मनीला के मकाती सिटी में एक बस में बम विस्फोट किया गया।

नोवालिचेस के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष तेयोदोरो बाकानी ने कहा कि कलीसिया हिंसा का दृढ़तापूर्वक निन्दा करती है। हमारी आशा है कि लोग समझेंगे कि लोगों की हत्या करने से कोई अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा। हिंसा कोई समस्या का समाधान नहीं करती है।

कालोकान के धर्माध्यक्ष देओग्राशियस इनीगुवेज ने सरकार का आह्वान किया कि वह घटना पर तत्काल संकल्प ले तथा वे कानून और व्यवस्था का शासन लागू करनेवाले अधिकारियों का आह्वान करते हैं कि अपराधों की रोकथाम करने के लिए और अधिक स्रकिय तथा सजग रहें।

एक अन्य हिंसक घटना में काथलिक रेडियो जर्नलिस्ट तथा पर्यावरण के समर्थक प्रवक्ता डा. जेरारदो ओरतेगा की 24 जनवरी को सुबह के रेडियो प्रसारण के बाद पलावन प्रांत के पालावन सिटी के एक दुकान में गोली मार कर हत्या कर दी गयी। डा ओरतेगा की पुत्री ने बताया कि सन 2009 में उनके रेडियो प्रोग्राम का प्रसारण होने लगा तब से ही उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिलती रहती थीं।
डा ओरतेगा पलावन द्वीप के आदिवासी समुदायों और उनके पर्यावरण की रक्षा से जुड़े अभियान से जुड़े थे। उनके रेडियो प्रोग्राम में बहुधा मिशनरियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संस्थाओं तथा पर्यावरण से जुड़े समूहों के स्वर को प्रसारित किया जाता था जो फिलीपीन्स की केन्द्रीय और प्रांतीय सरकारों द्वारा प्राधिकृत खनन की बड़ी परियोजनाओं का विरोध करते थे। खनन परियोजनाएं आदिवासी या जनजातीय समुदायों की जीविका को ही खतरे में डालती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.