2011-01-26 10:41:30

वाटिकन सिटीः मॉस्को आतंकवादी हमले पर सन्त पापा ने शोक सन्देश प्रेषित किया


मॉस्को के हवाईअड्डे दोमोदेदोवो पर 24 जनवरी को किये गये आतंकवादी हमले के लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से रूस के प्रधान मंत्री श्री दिमीत्री मेदवेदेव के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर कहा कि इस हमले ने सन्त पापा को अत्यधिक दुखी किया है तथा इससे प्रभावित सभी लोगों के लिये वे अपने आध्यात्मिक सामीप्य की अभिव्यक्ति करते हैं। हमले में मारे गये सभी मृतकों को वे प्रभु ईश्वर की करूणा के सिपुर्द करते तथा उनकी चिरशांति हेतु प्रार्थना करते हैं। सभी घायलों के लिये वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा मृत व्यक्तियों के शोकाकुल परिजनों के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए याचना करते हैं कि प्रभु उन्हें सान्तवना प्रदान करें।

तार सन्देश में कार्डिनल ने यह भी लिखा कि सन्त पापा इस आतंकवादी आक्रमण की कड़े शब्दों में निन्दा करते तथा हर प्रकार की हिंसा के परित्याग का सभी से आग्रह करते हैं।

ग़ौरतलब है कि 24 जनवरी को मॉस्को के दोमोदेदोवो हवाईअड्डे पर एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ जिसमें 35 व्यक्तियों के प्राण चले गये तथा लगभग 150 घायल हो गये हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.