2011-01-24 20:27:04

अंगलिकनों का " ओरडिनेट " एकता के प्रयासों का एक " एक साहिसक कदम "


रोम, 24 जनवरी, 2011 (ज़ेनित) काथलिक कलीसिया में प्रवेश करने के लिये अंगलिकनों के लिये जो " ओरडिनेट " बनाया गया है वह एकता के प्रयासों का एक " एक साहिसक कदम " है।
उक्त बात वाटिकन प्रवक्ता जेस्टिव फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में लंदन में तीन अंगलिकन धर्माध्यक्षों के काथलिक पुरोहित होने पर अपने विचार व्यक्त किये ।
ज्ञात हो कि 15 जनवरी को लंदन के वेस्टमिनस्टर महागिरजाघर में तीन अंगलिकन धर्माध्यक्षों कीथ न्यूटन, अंद्रु बर्नहम और जोन ब्रोडहर्स्ट का पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस अवसर तीनों पुरोहितों के लिये अपनी शुभकानायें भेजीं थीं।
उनके लिये एक नया व्यक्तिगत ओरडिनेट बनाया गया है जिसे ‘ओरडिनेट ऑफ आवर लेडी ऑफ वालसिंघम’ के नाम से जाना जायेगा और कीथ न्यूटन को इसका अधिकारी नियुक्त किया गया है।
फादर लोमबार्दी ने कहाकि नवम्बर 2009 में संत पापा ने " अंगलीकारुम कोयेतिबुस " नामक जो दस्तावेज़ जारी किये थे वही ओरडिनेट बनाने के निर्णय का आधार है।
इसके तहत् अंगलिकन धर्माध्यक्षों और अंगलिकन विश्वासियों के काथलिक कलीसिया में सामूहिक प्रवेश के लिये आवश्यक प्रावधान हैं। जेस्विट फादर ने संत पापा की उन बातों को याद किया जिसे उन्होंने उस समय कहा था जब वे इंगलैड के दौरे पर थे।


उन्होंने अंगलिकन धर्माध्यक्षों से कहा था कि " वे अंगलिकन काथलिक संबंध के विकास में वे अपने साहसिक कदम के द्वारा पूर्ण एकता को प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होंगे।"
वाटिकन प्रवक्ता ने इस बात को बताया कि फादर न्यूटन ने अपनी नियुक्ति के बाद अपने धर्मपत्नी और परिवार की ओर संत पापा को उनकी आस्था के लिये धन्यवाद दिया।
उन्होंने अंगलिकन कलीसिया के अध्यक्ष रोवन विलियम्स और इंगलैंड की पूरी अंगलिकन कलीसिया को भी काथलिक कलीसिया में उनके शामिल होने की लम्बी प्रक्रिया के दौरान दिखाये गये उनके धैर्य और उदारता के लिये आभार प्रकट किया।
फादर लोमबारदी ने कहा कि यह " विभाजन नहीं " पर एकता के मार्ग में एक छोटा-सा सेतु बन गया है।" यह सबों के लिये नया और सुखद है।
वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि नये इंगलिश ओरडिनेट के बन जाने से यह आशा बढ़ी है कि विश्वासियों में पवित्र आत्मा का संचार होगा और वे इसमें आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि ओरडिनारियेट के संरक्षक धन्य कार्डिनल न्यूमन उन्हें प्रेरित करें और उनका साथ दें।





















All the contents on this site are copyrighted ©.