2011-01-18 12:24:44

वाटिकन सिटीः यूनेस्को के महानिदेशक की सन्त पापा से मुलाकात


शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय संगठन यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा ने, सोमवार को, वाटिकन में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद वाटिकन प्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशित किया कि यूनेस्को महानिदेशक एवं सन्त पापा के बीच सौहार्द्रपूर्ण बातचीत ने शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में विचारों के फलप्रद आदान प्रदान का अवसर दिया क्योंकि यूनेस्को की तरह परमधर्मपीठ भी उक्त क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भागीदार है।

विज्ञप्ति में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि इन विषयों पर मानव के अखण्ड विकास पर बल दिया गया तथा सबके लिये गुणकारी शिक्षा उपलब्ध कराने के महत्व को रेखांकित किया गया।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत के दौरान विश्व की सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा तथा विभिन्न संस्कृतियों के बीच सम्वाद को प्रोत्साहन देने पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया।

सन्त पापा से मुलाकात के बाद महानिदेशक बुकोवा ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा वाटिकन विदेश सचिव डोमनिक मामबेरती से भी मुलाकातें की।









All the contents on this site are copyrighted ©.