2011-01-14 17:13:09

मान्यवर साल्वातोरे पेनाकियो द्वारा ब्रेल भाषा में तैयार बाइबिल का लोकार्पण


भारत में वाटिकन के राजदूत मान्यवर साल्वातोरे पेनाकियो ने दृष्टिहीनों या दृष्टि से कमजोर लोगों की सहायता के लिए ब्रेल भाषा में तैयार बाइबिल का लोकार्पण किया। भारत में काथलिक कलीसिया की लैटिन रीति के धर्माध्यक्षों की 23 वीं पूर्णकालिक बैठक के समय चेन्नै में 9 जनवरी को नये व्यवस्थान और स्तोत्र ग्रंथ का ब्रेल भाषा में तैयार तमिल संस्करण की प्रथम प्रति का लोकार्पण किया। तमिलनाडु के पलायामकोटी स्थित इंस्टीच्यूट ओफ द ब्रदर्स ओफ द सेक्रेड हार्ट ओफ जीसस ने इस प्रोजेक्ट सन 2006 से काम करना आरम्भ किया था।
राजदूत महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न ख्रीस्तयाग के दौरान दूसरे पाठ को विद्यालय की छात्रा जान्सी रानी ने ब्रेल लिपि में प्रकाशित बाइबिल से पढ़ा। दृष्टिहीणों के लिए तमिलनाडु के सुसाईनगर स्थित अमालाराकिनी स्कूल में अध्यापन करनेवाले शिक्षक शिक्षिका जेवियर और रेजीना मेरी को इस ब्रेल बाइबिल की प्रथम प्रति दी गयी। इस संस्थान का प्रबंधन इंस्टीच्यूट ओफ द ब्रदर्स ओफ द सेक्रेड हार्ट ओफ जीसस धर्मसंघ द्वारा किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.