2011-01-14 17:09:49

धर्माध्यक्षों द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पवित्र भूमि में शांति स्थापना के लिए काम करते रहने का आग्रह


होली लैंड या पवित्र भूमि में 5 दिन व्यतीत करनेवाले धर्माध्यक्षों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह पवित्र भूमि में शांति स्थापना के लिए काम करना तथा क्षेत्र के ईसाईयों के सामने आनेवाली समस्याओं के प्रति जागरूक होना जारी रखे। अमरीका और यूरोप के 9 धर्माध्यक्षों ने पवित्र भूमि का 5 दिवसीय दौरा किया जिसका आयोजन पवित्र भूमि की कलीसिया की सहायता के लिए गठित कोओरडिनेशन ओफ एपिस्कोपल कोनफेरेंस द्वारा किया गया। इसकी स्थापना वाटिकन के आग्रह पर सन 1998 में की गयी। धर्माध्यक्षों ने जोर्डन, वेस्ट बैंक सिटी औफ येरिखो का दौरा किया तथा इस्राएल और वेस्ट बैंक क्षेत्र के राजनीतिज्ञों, कूटनीतिज्ञों और धार्मिक नेताओं से मुलाकातें कीं।
धर्माध्यक्षों ने 13 जनवरी को प्रेस सम्मेलन में जारी वक्तव्य में कहा कि पवित्र भूमि के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशासकों के लिए जरूरी है कि वे दृढ़ इच्छा शक्ति दिखायें तथा शांति और न्याय के लिए साहसपूर्ण कदम उठाने के उपाय करें। इसके साथ ही उनके अपने देशों के नेताओं जिनकी अंतरराष्ट्रीय नीतियों का यहाँ महत्वपूर्ण असर होता है उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस क्षेत्र के सब लोगों और विश्वासियों के अधिकारों की रक्षा तथा शांति स्थापना के लिए सहायता करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.