2011-01-13 15:36:25

हैती में आये भूकम्प की प्रथम बरसी पर संत पापा का संदेश


हैती में विगत वर्ष आये विनाशकारी भूकम्प की प्रथम बरसी पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक संदेश भेजा। हैती के पोर्त आउ प्रिंस में 12 जनवरी को आयोजित ख्रीस्तयाग के दौरान संत पापा का संदेश परमधर्मपीठीय समिति कोर उन्नुम के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह ने पढ़ा। संत पापा ने लिखा कि देश में आये त्रासदीपूर्ण भूकम्प की प्रथम बरसी पर वे हैती के सबलोगों के साथ संयुक्त होते हैं ताकि उन्हें और विशेष रूप से मृतकों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन दे सके ।
संत पापा ने कहा कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों में वे आशा का संदेश देना चाहते हैं। न केवल मकानों और अन्य भौतिक संरचनाओं लेकिन इससे कहीं अधिक नागरिक, सामाजिक और धार्मिक सहअस्तित्व का पुर्ननिर्माण करने का समय आ गया है। उनकी आशा है कि अंतरराष्ट्रीय सहायता और समर्थन जो महान उदारता, आर्थिक मदद तथा विभिन्न देशों से आये स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के रूप में अभिव्यक्त हुई है वह जारी रहेगी तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाते हुए भी हैती के निवासी अपने वर्तमान और भविष्य की रचना करने में मुख्य किरदार होंगे।
संत पापा ने कहा कि वे कार्डिनल रोबर्ट साराह के द्वारा हैती के लोगों के मध्य उपस्थित हैं। उनकी उपस्थिति और वचन द्वारा वे अपना स्नेह और प्रोत्साहन व्यक्त करते हैं तथा हैती के लोगों को माता मरिया हैती की संरक्षिका अवर लेडी ओफ परपेचुअल हेल्प की मध्यस्थता के सिपुर्द करते हैं जो उनकी सहायता करेगी। ईश्वर सब हैती वासियों को आशीष दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.