2011-01-13 15:35:41

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो सीसीबीआई के नये अध्यक्ष चुने गये


भारत में राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को भारतीय काथलिक लैटिन रीति के धर्माध्यक्षों के सम्मेलन सीसीबीआई का नया अध्यक्ष, गोआ के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी को उपाध्यक्ष तथा कन्नूर के धर्माध्यक्ष वर्गीस चक्कालाकल को महासचिव चुना गया है। उक्त सम्मेलन की पूर्णकालिक बैठक चैन्ने में 6 से 12 जनवरी तक आयोजित की गयी थी। कैटेकेटिकल रीनिवल इसेनशियल फोर वाइब्रंट चर्च शीर्षक से आयोजित एक सप्ताह तक चली पूर्णकालिक बैठक में लैटिन रीति के लगभग 120 से अधिक धर्माध्यक्षों ने भाग लिया। उन्होंने बैठक के समापन में धर्मशिक्षा या नैतिक नवीनीकरण का आह्वाण किया ताकि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को दूर किया जा सके।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई के अध्यक्ष मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि आज भारत में कलीसिया के संदर्भ में नैतिक या धर्मशिक्षा नवीनीकरण जरूरी है क्योंकि जीवन के विभिन्न स्तरों पर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार और अपर्याप्तता न केवल शिक्षा में कुछ कमी की ओर इशारा करती है लेकिन चरित्र निर्माण की आकस्मिक जरूरत को रेखांकित करती है। धर्माध्यक्षों ने पुरोहितों, धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों से आग्रह किया है कि वे अपने वचन और जीवन के द्वारा धर्मशिक्षक होने की अपनी बुलाहट के प्रति जागरूकता में बढ़े।
सीसीबीआई भारत में लैटिन रीति के धर्माध्यक्षों की राष्ट्रीय निकाय है जो धर्माध्यक्षों को विचारों और सूचनाओं का आदान प्रदान करने तथा कलीसिया और विश्वासियों की मेषपालीय जरूरतों का समाधान पाने हेतु विचार विमर्श करने में समर्थ बनाती है। कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो सन 2004 से 2008 तक सीबीसीआई के अध्यक्ष तथा सन 2003 से 2005 तक सीसीबीआई के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.