2011-01-08 18:19:11

" हर समय बिना अपवाद " धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करें।


रोम, 8 जनवरी, 2011 (सीएनए) इताली धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अन्येलो बन्यासको ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे " हर समय बिना किसी अपवाद के " धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करें।
कार्डिनल ने उक्त अपील उस समय की जब उन्होंने 6 जनवरी वृहस्पतिवार को प्रभु प्रकाश के महोत्सव के अवसर पर जेनेवा के सान लोरेन्जो महागिरजाघर में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।
प्रवचन देते समय कार्डिनल बन्यासको ने हाल में हुए धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा पर आश्चर्य व्यक्त किया।
विदित हो कि 31 दिसंबर की रात मिश्र के अलेक्सांद्रिया में कोपटिक चर्च में आत्मघाती हमले में 21 मारे गये 79 घायल हुए थे। कार्डिनल ने कहा कि ईसाइयों के साथ इसलिये भेद-भाव किया जाता और प्रताड़नाये दी जातीं हैं क्योंकि वे येसु के नाम में मानव मर्यादा और समानता की बातें करते हैं।
इतना ही नहीं ईसाई आपस में प्रेम की बातें तो करते ही हैं अपने शत्रुओं को भी क्षमा कर देते हैं।
कार्डिनल ने कहा कि " लगता है ईसाइयों का पड़ोसी प्रेम और शत्रु प्रेम उनके साथ शत्रुता असिहष्णुता और भेद-भाव का कारण बन गया है।"
कार्डिनल बन्यासको ने ईसाइयों से कहा कि वे उन मृत ईसाइयों के लिये प्रार्थना करें ताकि उनकी आत्मा को अनन्त शांति मिले और उनके लिये भी जो इस प्रकार की हिंसा के लिये ज़िम्मेदार हैं ताकि " उनकी आँखें खुलें और ज्योति प्राप्त करें " ।
उन्होंने कहा कि सब ईसाइयों के लिये भी प्रार्थना करें ताकि वे विश्व में " ईमानदारी और वफादारी " के आदर्श बन सकें।












All the contents on this site are copyrighted ©.