2011-01-07 17:27:24

भारत में झारखंड के गुमला जिले में 9 काथलिकों और हिन्दुओं की हत्या


भारत के झारखंड राज्य स्थित गुमला जिले में सशस्त्र व्यक्तियों ने 5 जनवरी की रात नौ लोगों की हत्या कर दी जिसमें 5 व्यक्ति एक ही काथलिक परिवार के हैं। हालाँकि हत्या की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है तथापि यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि हमलावर माओवादी समूह, पीएलएफआई, पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ओफ इंडिया के हैं जिन्होंने गुमला जिले के टैंसेरा गांव में सुमन तिर्की सहित परिवार के 4 सदस्यों की 5 जनवरी की रात हत्या कर दी। एक अन्य हमले में हत्यारों ने गुमला जिले के ही वृंदा महुआटोली गाँव में एक हिन्दु परिवार के चार लोगों की भी हत्या कर दी। उकान समाचार सेवा के अनुसार गुमला धर्मप्रांत के मीडिया प्रभारी फादर सिप्रियन कुल्लु ने बताया कि इन हत्याओं से चर्च के लोग शोकित हैं तथा उन्हें धक्का पहुँचा है। वे इन अपराधों के मंतव्य को नहीं समझ पा रहे हैं। एक अन्य समाचार सेवा जागरण डाट काम के अनुसार बताया गया है कि गुमला पालकोट रोड पर स्थित टैंसेरा गाँव के जिस काथलिक परिवार में 9 और 10 जनवरी को शादी की बारात निकलने वाली थी उस परिवार के पाँच सदस्यों की शवयात्रा निकली।








All the contents on this site are copyrighted ©.